Posted inक्रिकेट

अगरकर ने ढूंढा जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट, 160KMPH की स्पीड से तोड़ता है स्टंप, इस दिन करेगा डेब्यू 

This-Bowler-Will-Replace-Jasprit-Bumrah

Jasprit Bumrah : टीम इंडिया (Team India) अपने सबसे महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लगभग एक साल से मिस कर रही है। जसप्रीत बुमराह की एक साल के बाद टीम इंडिया में वापसी हो रही है। बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान के तौर पर टीम इंडिया (Team India) में वापसी करेंगे। बुमराह को टीम इंडिया ने पिछले साल के एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में पूरी तरह मिस किया।

क्रिकेट में ऐसा कई बार देखने को मिलता है की खिलाड़ी जब इंजरी से फिट होकर दुबारा खेलना शुरू करते है तो उन्हें कुछ दिन बाद फिर से इंजरी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) फिर से चोटिल हो जाते है, तो फिर टीम इंडिया को ज्यादा दिक्क्तें न झेलनी पड़े इसके लिए टीम इंडिया के चयनकर्ता अजित अगरकर ने नया गेंदबाज़ ढूंढ निकाला है,जो 160 किलोमीटर प्रति घंटे कि रफ़्तार से गेंदबाज़ी करता है।

कौन है बुमराह को रीप्लेस करने वाला गेंदबाज़

Avinash Singh

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह लेना किसी भी गेंदबाज़ के बस की बात नहीं है लेकिन हम जिस गेंदबाज़ के बारे में बात कर रहे है वह गेंदबाज़ जल्द ही टीम इंडिया (Team India) की तरफ से खेलता हुआ दिखाई दें सकता है। इस गेंदबाज़ के पास 160 KMPH की स्पीड के साथ बुमराह जैसी यार्कर गेंदे डालने की क्षमता है। इस गेंदबाज़ का नाम अविनाश सिंह (Avinash Singh) है। जो जम्मू (Jammu) के रहने वाले है।

RCB पहले ही अपने टीम में कर चुकी है शामिल

Avinash Singh

अविनाश सिंह (Avinash Singh) की तेज गेंदबाज़ी से प्रभावित होकर RCB की टीम ने पहले ही अपने खेमे में शामिल कर लिया है। हालाँकि आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) के किसी भी मुकाबले में अविनाश सिंह (Avinash Singh) को जगह नहीं दी थी, परन्तु नेट्स में अविनाश सिंह की गेंदबाज़ी देखकर सभी ने इनकी खूब वाहवाही की थी। अविनाश सिंह (Avinash Singh) के लिए अब वह दिन बहुत दूर नहीं जब उन्हें आईपीएल में डेब्यू कराया जाएगा और आईपीएल के बाद जल्द ही उन्हें टीम इंडिया (Team India) में भी जगह दी जायेगी।

यह भी पढ़ें:दुनिया के 5 गेंदबाज जिन्होंने वर्ल्ड कप में झटके सबसे ज्यादा विकेट, लिस्ट में इस धाकड़ खिलाड़ी का नाम भी शामिल 

जम्मू और कश्मीर के दूसरे तेज गेंदबाज़

Avinash Singh

पिछले साल अपनी स्पीड से क्रिकेट की दुनियां में तहलका मचाने वाले गेंदबाज़ उमरान मालिक (Umran Malik) भी जम्मू से ही ताल्लुक रखते है और अपनी तेज गेंदबाज़ी से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचने वाले अविनाश सिंह (Avinash Singh)  जम्मू से ही ताल्लुक रखते है। अविनाश सिंह (Avinash Singh) भी जल्द ही अपनी गेंदबाज़ी से दुनिया में राज करेंगे। इन्होने अपनी अपार क्षमता से चयनकर्ताओं का ध्यान खिंचा है। यदि यह घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहते है,तो इन्हे हम आईपीएल (IPL) से पहले ही टीम इंडिया (Team India) की तरफ से खेलते हुए देखेंगे।

यह भी पढ़ें:“वो दुनिया का सबसे बड़ा सुपरस्टार..”, बाबर आजम के फैन हुए विराट कोहली, तारीफ में पढ़े जमकर कसीदे

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version