Player: दो साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने के बाद एक दिग्गज खिलाड़ी (Player) ने अचानक संन्यास से वापसी का ऐलान कर दिया है। इस फैसले के साथ ही क्रिकेट जगत में हलचल तेज हो गई है। लंबे समय से मैदान से दूर रहने के बावजूद इस खिलाड़ी का जलवा आज भी बरकरार है और अब उनकी वापसी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली बड़ी सीरीज़ से होगी।
फैंस के बीच उत्साह चरम पर है क्योंकि माना जा रहा है कि यह अनुभवी खिलाड़ी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से विपक्षी टीम पर कहर बरपाने के लिए पूरी तरह तैयार है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…….
इस धुरंधर Player ने संन्यास से लिया यू टर्न
दरअसल दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Player) ने दो साल बाद एकदिवसीय क्रिकेट (ODI) से संन्यास लेने का फैसला पलटते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का ऐलान किया है। उन्होंने 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लिया था और 2024 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था। डी कॉक की वापसी दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए पाकिस्तान दौरे से पहले बड़ी खबर साबित हो रही है।
𝑾𝒆𝒍𝒄𝒐𝒎𝒆 𝒃𝒂𝒄𝒌 to international cricket, Quinton de Kock 🙌💜🇿🇦 pic.twitter.com/t67iuHOM21
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 22, 2025
यह भी पढ़ें: एशिया कप के बीच एक मैच से बाहर हुआ भारतीय कप्तान, अब ये नया नवेला खिलाड़ी करेगा कप्तानी
तीनों फॉर्मेट में अलग- अलग कप्तान
डी कॉक (Player) की वापसी से टीम को अनुभव और मजबूती दोनों मिलेंगी। कप्तान टेंबा बावुमा चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हैं, ऐसे में डी कॉक की वापसी समय पर टीम के लिए बहुत अहम होगी। टीम के अन्य खिलाड़ियों की कप्तानी भी अलग-अलग संभाली जाएगी। टेस्ट टीम की कमान एडिन मार्कराम संभालेंगे, जबकि वनडे और टी20 टीम की कप्तानी क्रमशः मैथ्यू ब्रीट्जके और डेविड मिलर के हाथों में होगी।
पाकिस्तान के खिलाफ बरपाएंगे कहर
दक्षिण अफ्रीका का पाकिस्तान दौरा 12 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसमें दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। इस दौरे में डी कॉक का अनुभव टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। खासकर युवा खिलाड़ियों (Player) के लिए उनका मार्गदर्शन और टीम में संतुलन बनाए रखना बेहद जरूरी होगा।
डी कॉक ने संन्यास के बाद कहा था कि “जिंदगी में अजीब चीजें होती हैं,” और अब उन्होंने वापसी का निर्णय लेकर क्रिकेट फैन्स और टीम दोनों के लिए उत्साह बढ़ा दिया है।
पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा हथियार साबित होंगे डी कॉक
डी कॉक के बल्ले की ताकत और विकेटकीपिंग कौशल दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए पाकिस्तान जैसे मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ बड़ा हथियार साबित हो सकती है। उनका अंतरराष्ट्रीय अनुभव टीम के अन्य खिलाड़ियों (Player) के लिए भी मार्गदर्शन का काम करेगा। पिछली कई पारियों में उन्होंने महत्वपूर्ण रन बनाए और मैचों में निर्णायक भूमिका निभाई थी। उनके लौटने से टीम में संतुलन और आत्मविश्वास दोनों बढ़ेंगे।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग XI का ऐलान, सूर्या (कप्तान), गिल, अभिषेक, संजू, दुबे……