Posted inक्रिकेट

चेन्नई में रहकर शराब का प्रचार कर रहे है धोनी, लेकिन इस खिलाड़ी ने कर दिया मना, नाम जानकर आप ठोकेंगे सलाम

This Chennai Player Refused To Promote Liquor
This Chennai player refused to promote liquor

Chennai Super Kings: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन जोरों शोरों से आगे बढ़ रहा है। आज यानि मंगलवार को डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच मैच चेपॉक के मैदान पर मुकाबला खेला जाना है। मगर इस बीच सीएसके से जुड़े एक घटना ने सभी का ध्यान खिंचा है।

चेन्नई की जर्सी पर तमान स्पांसर्स के बीच एक लोगो शराब की कंपनी का भी है। यही जर्सी पहन कर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) समेत सभी खिलाड़ी खेल रहे हैं। मगर सीएसके के खेमे में एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसने शराब का प्रचार करने से इंकार कर दिया।

सीएसके के इस खिलाड़ी ने जीता दिल

Csk

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने सीजन का अपना पहला मैच बीते शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले के दौरान बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ने सीएसके के लिए डेब्यू मुकाबला खेला। मगर उनकी जर्सी उनके साथियों से काफी अलग थी।

मुस्तफिजुर की जर्सी पर अल्कोहल ब्रांड्स एसजे का लोगो नहीं था, जो फ्रेंचाइजी का आईपीएल 2024 का स्पांसर है। रहमान मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखते हैं, जिसमें शराब के सेवन की अनुमति नहीं है। ऐसे में उन्होंने अपनी धार्मिक मान्यता के चलते अल्कोहल ब्रांड का लोगो पहनने से इनकार कर दिया है। गौरतलब ही कि इससे पहले हाशिम आमला, इमरान ताहिर, मोईन अली और राशिद खान जैसे स्टार क्रिकेटर भी अपनी धार्मिक मान्यताओं का हवाला देते हुए शराब की कंपनी का लोगो पहनने से इनकार कर
चुके हैं।

यह भी पढें: “कैच छोड़ना भारी पड़ा”, RCB से मुंह की खाने के बाद इस अंग्रेज खिलाड़ी पर बरसे शिखर धवन, विराट पर कही बड़ी बात

शानदार रहा मुस्तफिजुर रहमान का प्रदर्शन

Mustafizur Rahman

आरसीबी के खिलाफ ओपनिंग मैच में सीएसके (Chennai Super Kings) की तरफ से रचिन रविंद्र, शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाकर अपनी टीम की सफलता में अहम योगदान दिया था। मगर इनके अलावा बांग्लादेश के धाकड़ तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ने भी इस मैच में चेन्नई के लिए प्रभावशाली खेल दिखाया।

मुस्तफिजुर ने 4 ओवरों में 29 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार और कैमरून ग्रीन जैसे बड़े विकेट हासिल किए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी दिया गया।

यह भी पढ़े: “अब कुछ नहीं बचा..” कप्तानी छिनने पर रोहित शर्मा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कह दी दिल तोड़ने वाली बात 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version