Posted inक्रिकेट

सरकार ने जिन कुत्तों को पालने पर लगाया बैन, उनका शौकीन है ये क्रिकेटर, एक-दो नहीं 5 खतरनाक डॉग के बीच लेता है सांस 

This Cricketer Is Fond Of Keeping The 5 Dogs Which Were Banned By The Government Of India.

Cricket: भारत सरकार ने हाल में बड़ा फैसला लेते हुए विदेशी नस्ल के 25 कुत्तों पर प्रतिबंध लगाया है। इन सभी 25 प्रजातियों के कुत्तों को भारत में लाना, पालना या बेचना गैर-कानूनी हो गया है और ऐसा करने वालों पर कड़ा एक्शन लिया जा सकता है। कुत्तों की इन प्रतिबंधित 25 नस्लों में पिटबुल, अमेरिका बुलडॉग, डोगो अर्जेंटीना जैसे प्रसिद्ध कुत्ते भी शामिल हैं। इन्हें हिंसक प्रवृति होने के कारण सरकार द्वारा बैन किया गया है।

भले ही कुत्तों की इन नस्लों को खतरनाक बताया गया है, लेकिन एक क्रिकेटर (Cricketer) ऐसा भी है, जो इन हिंसक कुत्तों को काफी पसंद करते हैं और उनके पास 5 पिटबुल डॉग हैं। आइये जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी।

इस खिलाड़ी के पास हैं 5 पिटबुल

Pit Bull Dogs

पिटबुल को दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्तों में शुमार किया जाता है। इनकी हिंसक प्रवृति के कारण भारत सरकार ने इन्हे बैन भी किया है, लेकिन इसके बावजूद दूसरे देशों में इसे काफी पसंद किया जाता है। इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को भी पुत्बुल काफी पंसद हैं। यही वजह है कि उनके पास 5 पिटबुल डॉग हैं, जिन्हें वे काफी प्यार करते हैं।

आर्चर अपने इन कुत्तों के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरें साझा करते हैं। और उनके साथ घुमते और छुट्टियां मनाते नजर आते हैं। इतना ही नहीं आर्चर ने खुलासा किया की अपने कुत्तों की मदद से उन्होंने डिप्रेशन को हराया था।

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2024 से पहले 21 साल के इस विदेशी बल्लेबाज पर खेला दांव, इस खिलाड़ी को करेगा रिप्लेस

कुत्तों के कारण डिप्रेशन से आए बाहर

Jofra Archer With His Pitbull

हाल ही में एक इंग्लैंड के अखबार गार्डियन के साथ बातचीत करते हुए जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने बताया कि चोटिल होने के बाद जब वे रिहैबिलिटेशन के लिए अपने देश बारबाडोस गए थे, तो वहां कुत्तों ने उनका अकेलापन दूर करने में मदद की। यही वजह है कि एक महीने में उन्होंने 5 अमेरिका पिटबुल डॉग खरीद लिए थे। आर्चर ने बताया कि कुत्तों ने उनका स्ट्रेस कम करने में मदद की।

हालांकि, 2022 में आर्चर के एक कुत्ते की मौत हो गई थी, जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी भावुक पोस्ट भी लिखी थी। गौरतलब है कि दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज आईपीएल 2023 के बाद से ही खेल के मैदान से दूर है।

यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या को MI का कप्तान बनाने का फैसला सही या गलत? IPL 2024 से पहले जानिए पूरा समीकरण

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version