Posted inक्रिकेट

विराट कोहली से भी ज्यादा अमीर है ये क्रिकेटर, सिर्फ बीयर बेच कर कमा डाले 500,820,000

This-Cricketer-Is-Richer-Than-Virat-Kohli-Earned-Rs-500820000-Just-By-Selling-Beer

Cricketer: क्रिकेट की दुनिया में खिलाड़ी सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी अपनी कमाई से सुर्खियां बटोरते हैं। विराट कोहली को भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में गिना जाता है, लेकिन हाल ही में एक ऐसा क्रिकेटर (Cricketer) चर्चा में आया है, जिसने कोहली से भी ज्यादा संपत्ति बना ली है। खास बात ये है कि इस क्रिकेटर ने अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा सिर्फ बीयर बेचकर बनाया है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…..

विराट कोहली से भी ज्यादा अमीर है ये क्रिकेटर

Cricketer

दरअसल हम जिस क्रिकेटर (Cricketer) की बात कर रहे है, वो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली (Brett Lee) है। आपको बता दें, ब्रेट ली ने बिज़नेस की दुनिया में कदम रखकर इतनी कमाई कर ली है कि कई रिपोर्ट्स के मुताबिक वे कोहली से भी ज्यादा अमीर बन चुके हैं।

ब्रेट ली अपने क्रिकेट करियर में दुनिया के सबसे तेज़ और खतरनाक गेंदबाज़ों में शुमार रहे। उन्होंने अपनी घातक स्पीड और सटीक लाइन-लेंथ से बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया। लेकिन क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने एक बिल्कुल अलग रास्ता चुना। जहां ज़्यादातर क्रिकेटर कमेंट्री, कोचिंग या विज्ञापन में करियर बनाते हैं, वहीं ब्रेट ली ने बिज़नेस की दुनिया में हाथ आजमाया।

यह भी पढ़ें: भट्ट परिवार में छाया मातम, मां का अचानक हुआ निधन, नहीं थम रहे किसी के आंसू

बीयर बेचकर की अरबों की कमाई

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर (Cricketer) ब्रेट ली ने अपना बीयर ब्रांड लॉन्च किया, जिसकी लोकप्रियता धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैल गई। उनके ब्रांड की क्वालिटी और मार्केटिंग इतनी मज़बूत रही कि देखते ही देखते उनकी बीयर की डिमांड कई देशों में बढ़ने लगी। इसका नतीजा यह हुआ कि ब्रेट ली ने बीयर बेचकर अब तक करीब 500,820,000 (लगभग 5 अरब रुपए से ज्यादा) की कमाई कर डाली।

बन चुके है बिज़नेस आइकन

आज ब्रेट ली न सिर्फ एक सफल पूर्व क्रिकेटर (Cricketer) के रूप में जाने जाते हैं, बल्कि बिज़नेस आइकन भी बन चुके हैं। उनकी यह सफलता इस बात का सबूत है कि अगर सही सोच और मेहनत हो तो खिलाड़ी मैदान से बाहर भी करोड़ों कमा सकते हैं। विराट कोहली जहां क्रिकेट और विज्ञापनों से मोटी कमाई करते हैं, वहीं ब्रेट ली ने बीयर बिज़नेस से यह साबित किया है कि मैदान छोड़ने के बाद भी शानदार भविष्य बनाया जा सकता है।

ब्रेट ली की कहानी आने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने दिखा दिया कि असली स्टारडम सिर्फ खेल में नहीं बल्कि खेल के बाद की ज़िंदगी में भी हासिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: ‘सलमान खान गंदे इंसान, गुंडे हैं…’ दबंग डायरेक्टर का बड़ा हमला, परिवार पर भी कसा तंज

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version