Team India : विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद मिडिल ऑर्डर में एक स्थायी विकल्प की तलाश तेज हो गई है। ऐसे में एक भारतीय बल्लेबाज़ ने खुद को इस मौके के लिए तैयार करना शुरू कर दिया है। आलोचनाओं और अनदेखी के बावजूद इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और अब उसने अपनी फिटनेस को लेकर ऐसी मेहनत की है कि एक महीने में ही 10 किलो वजन घटाकर टीम इंडिया (Team India) में अपनी दावेदारी मजबूती से पेश कर दी है।
इस खिलाड़ी ने घटाया वजन
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि सरफराज खान हैं। आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहने के बावजूद 27 वर्षीय सरफराज ने हार नहीं मानी और टीम इंडिया (Team India) में विराट कोहली द्वारा खाली किये गए स्थान के लिए मजबूत दावेजारी पेश कर दी।
सरफराज ने अपने सबसे बड़े आलोचकों को फिटनेस से जवाब देने का रास्ता चुना। अब उन्हें आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ए टीम में चुना गया है, जिससे उनके टीम इंडिया (Team India) में आने की उम्मीदें फिर से जगी हैं।
यह भी पढ़ें-टेस्ट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया से नहीं खेलेंगे विराट कोहली, इंग्लैंड में लगाएंगे चौके-छक्के
पूरा परिवार फिटनेस मिशन पर जुटा
सरफराज ने बताया कि उन्होंने एक महीने में 10 किलो वजन घटाया है और अब वह पहले से ज्यादा फिट और तैयार महसूस कर रहे हैं और अब टीम इंडिया (Team India) में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हैं।
दिलचस्प बात ये है कि सरफराज ही नहीं, उनका पूरा परिवार इस फिटनेस मिशन में शामिल है। उनके पिता और कोच नौशाद खान ने डॉक्टर की सलाह पर घुटने की सर्जरी से बचने के लिए 12 किलो वजन घटाया है।
Team India में जगह बनाने के लिए जमकर बहा रहे पसीना
टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की बीकेसी फैसिलिटी में सरफराज हफ्ते में छह दिन जमकर पसीना बहाते हैं। जिम, जॉगिंग और स्विमिंग का एक फिक्स रूटीन है, जिससे उन्होंने अपनी फिटनेस में बड़ा सुधार किया है।
विराट कोहली जैसे दिग्गज के बाद टीम इंडिया (Team India) में जगह पाना आसान नहीं, लेकिन सरफराज जैसी मेहनत और समर्पण दिखाने वाले खिलाड़ी जरूर एक दिन उस खाली जगह को भर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-मायके से नहीं लौट रही थी पत्नी, गुस्साए पति ने काट लिया अपना प्राइवेट पार्ट, फिर…..