Posted inक्रिकेट

दिल्ली की अंडर-19 टीम में कोहली का सीनियर था ये क्रिकेटर, अब है छोटे पर्दे का चॉकलेट बॉय

This-Cricketer-Was-Kohlis-Senior-In-Delhis-Under-19-Team-Now-He-Is-The-Chocolate-Boy-Of-The-Small-Screen

Delhi’s Under-19 Team: दिल्ली (Delhi’s Under -19 Team) की गलियों से निकले कई क्रिकेटर आज भारतीय क्रिकेट टीम के बड़े सितारे बने हैं, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिन्होंने मैदान छोड़कर दूसरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई।

ऐसा ही एक नाम है यह सितारा जो टीवी इंडस्ट्री के चॉकलेट बॉय के रूप में जाने जाते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत क्रिकेट से की थी। तो आइए जानते है इनके बारे में विस्तार से…..

विराट कोहली का सीनियर था टीवी का यह चॉकलेट बॉय

Delhi’S Under -19 Team

दरअसल हम जिस एक्टर की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि टेलीविजन के चॉकलेट बॉय करण वाही है। आपको बता दें, करण ने अपने करियर की शुरुआत बतौर क्रिकेटर की थी। वाही बचपन से ही खेलों में सक्रिय रहे। दिल्ली की अंडर-19 टीम (Delhi’s Under -19 Team) में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और उसी दौरान उनकी मुलाकात हुई विराट कोहली और शिखर धवन से।

वाही उस समय कोहली के सीनियर थे और दोनों के बीच अच्छी दोस्ती रही। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि भले ही वे और कोहली अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ खेलते थे, लेकिन मैदान के बाहर उनका रिश्ता काफी मजबूत था। उस दौर में करण वाही का सपना भी भारतीय क्रिकेट टीम तक पहुंचने का था, लेकिन किस्मत ने उनके लिए दूसरा रास्ता चुन रखा था।

यह भी पढ़ें: सलमान खान के उस फार्महाउस की सच्चाई, जहां आज तक कोई कैमरा नहीं पहुंच पाया

बदलना पड़ा करियर

क्रिकेट (Delhi’s Under -19 Team) में चोट और कुछ निजी कारणों के चलते करण वाही को अपना करियर बदलना पड़ा। इसी दौरान उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का ऑफर मिला और उन्होंने इसे अपना लिया। साल 2004 में उन्होंने टीवी शो ‘रेमिक्स’ से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया और यहां से उनकी नई पहचान बननी शुरू हो गई।

दर्शकों ने उनकी एक्टिंग और मासूम चेहरे को खूब पसंद किया। इसके बाद करण वाही ने ‘दिल मिल गए’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ जैसे लोकप्रिय शोज़ में काम किया और घर-घर में पहचाने जाने लगे।

बड़े पर्दे पर भी कर चुके है काम

टीवी शोज़ के अलावा उन्होंने कई रियलिटी शोज़ होस्ट किए और अपनी स्टाइलिश पर्सनालिटी से दर्शकों का दिल जीता। इतना ही नहीं, करण वाही ने बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज़ में भी काम कर अपनी एक्टिंग का दायरा बढ़ाया।

आज करण वाही का नाम इंडस्ट्री के सफल कलाकारों में गिना जाता है। क्रिकेट (Delhi’s Under -19 Team) से एक्टिंग तक का उनका यह सफर युवाओं के लिए प्रेरणा है। उन्होंने यह साबित किया कि अगर एक सपना पूरा न हो सके तो मेहनत और जज्बे के साथ दूसरा रास्ता अपनाकर भी सफलता हासिल की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: 500 से शुरू हुई Tanya Mittal की जर्नी, आज हर युवती के लिए बन गईं इंस्पिरेशन, ऐसे खड़ा किया करोड़ों का बिजनेस

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version