IPL 2025: हर साल भारत में आयोजित होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में दुनिया के एक से बढ़कर एक खिलाड़ी खेलते नजर आते हैं, जिसमें खिलाड़ियों को खेलने के लिए मोटी रकम दी जाती है. यही वजह है कि इस लीग में खेलना कई युवा खिलाड़ियों का सपना होता है. हालांकि इस वक्त देखा जाए तो आईपीएल 2025 से बाहर होने के बाद एक खिलाड़ी ने भारत छोड़ने का फैसला लिया है और पाकिस्तान का दामन थामा है. आईपीएल में मौका नहीं मिलने के कारण इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान का दामन थामते ही एक टीम की कप्तानी संभाली है.
IPL 2025 से बाहर होते ही इस खिलाड़ी ने छोड़ा भारत
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं 38 वर्षीय डेविड वार्नर है, जिन्हें इस बार आईपीएल (IPL 2025) की नीलामी में कोई भी खरीददार नहीं मिला. डेविड वार्नर ने इस नीलामी में अपना बेस प्राइस 2 करोड रुपए रखा था लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. ऐसे में इस बीच वार्नर ने पाकिस्तान सुपर लीग के ड्राफ्ट में अपना नाम भेजा जहां कराची की टीम ने उन्हें अपने साथ जोड़ने का फैसला लिया. पाकिस्तान सुपर लीग में शामिल होते ही डेविड वार्नर कराची किंग्स के कप्तान बन गए जिन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई. कराची किंग्स ने अपनी टीम में डेविड वार्नर का कप्तान के रूप में जोरदार तरीके से स्वागत किया.
पाकिस्तान का हाथ थाम टीम का बना कप्तान
आपको बता दे कि डेविड वार्नर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं जिनके पास टी-20 फॉर्मेट में कमाल का अनुभव है. आईपीएल के अलावा उन्होंने बिग बैश लीग सहित कई अलग-अलग लीग में कप्तानी की है. यही वजह है कि आईपीएल (IPL 2025) में मौका नहीं मिलने के कारण नाराज होकर उन्होंने पाकिस्तान की एक टीम का दामन थामा और अब इस टीम के लिए खेलते नजर आएंगे.
आपको बता दे कि पाकिस्तान सुपर लीग के दसवें सीजन का आगाज 11 अप्रैल से होने वाला है जहां 2020 की विनिंग टीम कराची किंग्स अपने नए कप्तान के साथ नई शुरुआत करने के लिए तैयार है. दरअसल डेविड वार्नर ने शान मसूद को रिप्लेस किया है जो इस वक्त पाकिस्तान के टेस्ट टीम के कप्तान है. दरअसल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले डेविड वार्नर को टीम ने इस बार रिलीज कर दिया था जिस कारण वह इस लीग को छोड़कर पीएसएल में नजर आएंगे.