Lanka Premier League: इंडियन प्रीमियर लीग अपने अंतिम चरण में है। 26 मई को इसका फाइनल खेला जाएगा। इसी बीच श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) के नए सीजन के लिए बिगुल बज चुका है। मंगलवार को ऑक्शन का आयोजन किया गया, जहां चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले एक युवा खिलाड़ी के ऊपर पैसों की बरसात हुई है। वो एलपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बन गया है। इसकी तुलना में सीएसके से मिलने वाला पैसा चंदा नजर आ रहा है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी और इसे कितनी कीमत मिली है?
इस खिलाड़ी पर हुई पैसों की बरसात
इंडियन प्रीमियर लीग में चन्नेई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलने वाले मथीशा पथिराना को लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) में मंगलवार को आयोजित हुए ऑक्शन में कोलंबो स्ट्राइकर्स ने अपने खेमे में शामिल किया है। कोलंबो ने माथीशा को खरीदने के लिए 1 लाख 20 हजार अमेरिकी डॉलर खर्च कर दिए, जो भारतीय रुपयों में लगभग 1 करोड़ होते हैं। आपको बता दें कि मथीशा पथिराना को चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने के लिए एक सीजन में 20 लाख रुपये मिलते हैं, जो अब एलपीएल की तुलना में बेहद कम हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को रुलाने वाली टीम को नीदरलैंड ने याद दिलाई नानी, रोमांचक मुकाबले में महज 1 रन से मिली हार
मथीशा पथिराना के लिए जमकर हुई खींचतान
मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) को अपने खेमे में शामिल करने के लिए ऑक्शन (Lanka Premier League Auction) के दौरान कई टीमों ने जद्दोजहत किया। मगर आखिर में कोलंबो स्ट्राइकर्स ने 1 लाख 20 हजार डॉलर खर्च कर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया। मथीशा पथिराना का बेस प्राइस 50,000 अमेरिकी डॉलर था। दांबुला ने 70,000 अमेरिकी डॉलर पर बोली शुरू की और ठीक इसी तरह एलपीएल का रिकॉर्ड ही टूट गया, क्योंकि गॉल मार्वल्स ने इस युवा गेंदबाज की कीमत 100,000 अमेरिकी डॉलर तक पंहुचा दी।
ऐसा रहा है प्रदर्शन
21 साल के मथीशा पथिराना ने आईपीएल 2023 में चोट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पूरा सीजन नहीं खेला। मगर 6 मैच खेलते हुए वो अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे। उन्होंने 13.00 की औसत से 13 विकेट हासिल किए। वहीं, आईपीएल में ओवरऑल खेले 20 मुकाबलों में पथिराना ने 20 मैचों 7.88 की इकॉनमी और 17.41 की औसत से रन खर्च करते हुए 34 विकेट झटके हैं।
यह भी पढ़ें: ‘मां के लिए कुछ भी’ 33 महीनों के बाद यश दयाल ने लगाया जख्मों पर मरहम, पिता का दिल भी ख़ुशी से हुआ गदगद