BCCI: आईपीएल 2025 का 63वां मुकाबला बीते दिन बुधवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। दिल्ली के लिए ये करो या मरो का मुकाबला था, जिसमें टीम को 59 रन से हार का मुंह देखना पड़ा है। इस हार के साथ दिल्ली की टीम को प्लेऑफ की रेस से बाहर होना पड़ा। इसके अलावा मैच के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने दिल्ली कैपिटल्स के एक खिलाड़ी के खिलाफ एक्शन लेते हुए उस पर जुर्माना भी लगाया है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी और बीसीसीआई ने क्यों लिया एक्शन…..
BCCI ने दिल्ली के इस खिलाड़ी पर ठोका जुर्माना
हम दिल्ली कैपिटल्स के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार है। आपको बता दें, मुंबई इंडियन के खिलाफ मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को क्रिकेट उपकरण, कपड़े या ग्राउंड उपकरण का “दुरुपयोग” करने का दोषी पाया गया। जिसको मैच के बाद मुकेश ने भी स्वीकार कर लिया। आईपीएल के लेवल 1 का अपराध करने के लिए अब बीसीसीआई (BCCI) ने मुकेश कुमार पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4,4….ऐसी पारी क्रिकेट इतिहास में नहीं देखी होगी! ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने अकेले जड़े 437 रन
खिलाड़ी ने स्वीकार किया अपराध
आईपीएल की एक विज्ञप्ति के मुताबिक ” मुकेश कुमार ने अनुच्छेद 2.2 (मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, ग्राउंड उपकरण या फिक्सचर और फिटिंग का दुरुपयोग) के तहत लेवल 1 अपराध स्वीकार किया और मैच रेफरी की सजा को भी स्वीकार किया। आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम होता है।”
आखिरी ओवर में महंगे साबित हुए मुकेश
आपको बता दें, इस मैच की शुरुआत में मुकेश कुमार ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया था। उन्होंने मुंबई इंडियंस के 2 खतरनाक बल्लेबाजों को चलता किया। मुकेश ने पहले विल जैक्स और फिर तिलक वर्मा को अपना शिकार बनाया था, लेकिन मैच में उनका आखिरी ओवर काफी महंगा साबित हुआ। अपने आखिरी ओवर में मुकेश ने 27 रन लुटा दिए थे। नमन धीर और सूर्यकुमार यादव ने 19वें ओवर में मुकेश कुमार की जमकर पिटाई की थी। इस मैच में मुकेश ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद उनके ऊपर बीसीसीआई (BCCI) की गाज गिर गई है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4…….सूर्यकुमार यादव ने अकेले दम पर संभला टीम का भार 169 के स्ट्राइक रेट से कूट डाले 73 रन