Team India: भारत ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में अब तक काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है। नीली जर्सी वाली टीम ने ग्रुप स्टेज के अब तक खेले सभी 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है। साथ ही टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी उनकी जगह पक्की हो गई है। हालांकि, इससे पहले रोहित एंड कम्पनी ने ग्रुप स्टेज का एक मुकाबला और खेलना है।
यह मैच भारत (Team India) और नीदरलैंड के बीच 12 नवंबर को बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम मेंखेला जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट इस मुकाबले के लिए टीम में एक बेहद ही घातक तेज गेंदबाज की एंट्री करवा सकते हैं।
इस घातक तेज गेंदबाज को मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका

कप्तान रोहित शर्मा सेमीफाइनल में अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेंगे। इसके लिए उन्हें अपनी विकल्पों की आजमाना होगा। ऐसे में नीदरलैंड के खिलाफ प्रसिद्ध कृष्णा को खेलना का मौका दिया जा सकता है। हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद उन्हें वर्ल्ड कप की स्क्वाड में शामिल किया गया है।
हालांकि, वनडे क्रिकेट में प्रसिद्ध का प्रदर्शन अब तक काफी सराहनीय रहा है। उन्होंने अब तक 17 एकदिवसीय मैचों में 5.60 की इकॉनमी और 25.6 की औसत से 29 विकेट झटके हैं। प्रसिद्ध को खराब फॉर्म से जूझ रहे मोहम्मद सिराज के स्थान पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा को विराट कोहली का काफी करीबी माना जाता है।
मोहम्मद सिराज को किया जाएगा ड्रॉप

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भूतकाल में काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया, लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में उनकी गेंदबाजी में अब तक वो धार नजर नहीं आई है। उन्होंने 8 मुकाबलों में कुल 10 विकेट झटके हैं। यह आंकड़े सिराज की क्षमता के हिसाब से बेहद लचर हैं। ऐसे में पूरी संभावना है कि सेमीफाइनल से पहले नीदरलैंड के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा एक अन्य गेंदबाज को आजमाएंगे।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाना तय हो चुका है। मगर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत (Team India) पहले सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगा इसकी तस्वीर साफ नहीं हुई है। अभी पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच इस स्थान के लिए कड़ी टक्कर चल रही है।
यह भी पढ़ें: इब्राहिम जादरान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मचाया धमाल, महज़ इतने गेंदों में शतक ठोक रचा इतिहास