This Fast Bowler Will Never Be Seen Playing For Team India After The World Cup
This fast bowler will never be seen playing for Team India after the World Cup

टीम इंडिया (Team India) ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की उम्मीद मुताबिक बेहतरीन शुरुआत की है। रोहित एंड कंपनी ने अब तक टूर्नामेंट का एक भी मैच नहीं हारा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को पटखनी दी है। इसके अलावा नीली जर्सी वाली टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो चुका है। फ़िलहाल वे सर्वाधिक 10 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर हैं।

मगर टीम इंडिया (Team India) के इस अच्छे प्रदर्शन की आड़ में कुछ आउट फॉर्म चल रहे खिलाड़ी भी छुपे हुए हैं और इस बात की पूरी संभावना है कि वर्ल्ड कप 2023 के बाद उन्हें दोबारा कभी भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं किया जाएगा।

इस भारतीय खिलाड़ी के ऊपर लटक रही है तलवार

Team India
Team India

वर्ल्ड कप 2023 में भारत (Team India) का प्रदर्शन अब तक काफी अच्छा रहा है। मगर इस बीच टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं शार्दुल ठाकुर, जो अभी तक अपने प्रदर्शन से टीम की जीत में ज्यादा कुछ योगदान नहीं दे पाए हैं।

उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग मैच में मौका नहीं मिला था, लेकिन अगले तीन मैचों में वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे। इस दौरान दौरान उन्होंने केवल 2 विकेट झटके। इसमें से एक विकेट अफगानिस्तान के खिलाफ और एक विकेट बांग्लादेश के खिलाफ आया। पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें खाली हाथ ड्रेसिंग रूम लौटना पड़ा। वहीं, बल्लेबाजी का तो उन्हें अभी तक मौका ही नहीं मिला। शायद यही वजह रही कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच में मौका नहीं दिया गया।

यह भी पढ़ें: VIDEO: पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर खुशी से फूले नहीं समाए इरफान पठान, राशिद खान के साथ जमकर किया डांस 

Team India से हो जाएगी हमेशा के लिए छुट्टी

Shardul Thakur
Shardul Thakur

32 साल के शार्दुल ठाकुर का ओवर आल रिकॉर्ड भी कुछ ज्यादा अच्छा नहीं है। उन्होंने 47 वनडे मैचों में 6.22 की महंगी इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 65 विकेट झटके हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी उनका अच्छा रिकॉर्ड नहीं रहा है। ऐसे में अगर वे वर्ल्ड कप के आगामी मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखाते हैं, तो टीम इंडिया (Team India) से उनकी परमानेंट छुट्टी हो जाएगी।

साथ ही टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए हर दिन नया युवा खिलाड़ी अपने दावेदारी पेश करता है। ऐसे में शार्दुल को बिना अच्छे प्रदर्शन के ज्यादा मौके दे पाना कपटं रोहित शर्मा और चयन समिति के लिए संभव नहीं हो पाएगा। आपको बता दें कि रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह के साथ शार्दुल ठाकुर की ऑफ़ द फील्ड काफी अच्छी दोस्ती है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से रोहित शर्मा होंगे बाहर, हार्दिक नहीं इस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी टीम इंडिया की कप्तानी