Posted inक्रिकेट

हेयरकट के बहाने मुस्लिम लड़की से प्यार कर बैठा ये भारतीय क्रिकेटर, दुश्मनी के बावजूद रची ली शादी

This-Indian-Cricketer-Fell-In-Love-With-A-Muslim-Girl-On-The-Pretext-Of-A-Haircut-And-Got-Married-Despite-Enmity
This Indian cricketer fell in love with a Muslim girl on the pretext of a haircut

Indian Cricketer: टीम इंडिया का यह पूर्व भारतीय क्रिकेटर लगातार चर्चा में बना हुआ है. टीम इंडिया का सहायक कोच बनाए जाने के महज आठ महीने बाद ही उन्हें बीसीसीआई ने अचानक हटा दिया। एक नौकरी छूटते ही उन्हें दो नई नौकरियां मिल गईं. इस बीच उनकी निजी जिंदगी भी लगातार चर्चा में है.

तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौन है वो (Indian Cricketer) जो बाल कटवाने के बहाने मुस्लिम लड़की से प्यार कर बैठा?

हेयरकट के बहने हुआ प्यार

Abhishek Nayar’S Wife Natasha

आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि (Cricketer) अभिषेक नायर हैं. उन्होंने एक मुस्लिम लड़की से शादी की है. उनकी पत्नी का नाम नताशा शेख है, जो एक प्रोफेशनल हेयर और मेकअप आर्टिस्ट हैं.

अभिषेक नायर और नताशा शेख की प्रेम कहानी बहुत फिल्मी है. बताया जाता है कि अभिषेक नायर नताशा के पास बाल कटवाने गए थे, जहां दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. मुलाकात दोस्ती में बदल गई और फिर दोनों ने 7 जून 2014 को शादी कर ली।

Also Read…DC vs RCB: अक्षर पटेल की बेवकूफी पूरी टीम को पड़ी भारी, RCB ने घर में घुसकर DC को 6 विकेट से चटाई धूल

दोनों की लव स्टोरी

बता दें की दोनों की मुलाकात दोस्ती में बदल गई और फिर 7 जून 2014 को शादी कर ली. दोनों ही सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताते हैं. लेकिन नायर हमेशा अपनी पत्नी के सपोर्ट के लिए उनकी सराहना करते हैं.(Cricketer) ने एक बार अपनी पत्नी की तारीफ में कहा था,

‘वह बहुत समझदार और सपोर्टिव हैं, जो हमेशा मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं.’

नताशा हेयर गैराज नाम से सैलून ब्रांड चलाती हैं, जहां बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियां सर्विस के लिए आती हैं. नताशा अपनी जिंदगी को निजी रखना पसंद करती हैं, सोशल मीडिया पर उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.

खिलाड़ी को मिली दूसरी नौकरी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभिषेक नायर को सहायक कोच के पद से हटाकर झटका जरूर दिया था, लेकिन उनकी पुरानी आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें तुरंत वापस बुला लिया. बता दें की आईपीएल 2024 में केकेआर ने 10 साल का सूखा खत्म करते हुए ट्रॉफी जीती थी.

केकेआर के मेंटर रहे गौतम गंभीर ने जब भारतीय टीम के मुख्य कोच का पद संभाला तो उन्होंने अभिषेक नायर को अपना सहायक बनाया. इसके साथ ही उन्हें अगले महीने से शुरू हो रही टी-20 मुंबई लीग में मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स का मेंटर भी बनाया गया है.

Also Read…IND vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय स्क्वाड फिक्स, करूण नायर-हार्दिक की वापसी, बुमराह बने कप्तान

Exit mobile version