माना जा रहा है कि बीसीसीआई (BCCI) कभी भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान कर सकती है, जिसमें एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को इस बार जगह मिलती नजर आएगी. हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जो पिछले काफी समय से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अपनी जगह बनाए हुए हैं, लेकिन अब उन्हें इस लिस्ट से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. आज हम ऐसे ही एक खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं, जो बीसीसीआई (BCCI) की ए ग्रेड से बाहर होने वाला है और इस खिलाड़ी ने टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन दिखाया है. इनके जैसा टेस्ट फॉर्मेट में खिलाड़ी भारत को मिल पाना लगभग मुश्किल है.
BCCI के ए ग्रेड से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं रविचंद्रन अश्विन है, जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. इसलिए माना जा रहा है कि उनका नाम इस लिस्ट से हटना तय है. पिछले साल बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में रविचंद्रन अश्विन को ए ग्रेड में शामिल किया था जिन्हें सालाना 5 करोड रुपए सैलरी के रूप में दिए जाते थे लेकिन अब संन्यास लेने के बाद उन्हें 5 करोड़ का तगड़ा नुकसान होता नजर आएगा.
आपको बता दे कि बीसीसीआई द्वारा कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में चार कैटेगरी होती है. ए प्लस कैटेगरी के खिलाड़ी को 7 करोड़ दिए जाते हैं, जो तीनों ही फॉर्मेट में अपना कमाल दिखा चुके होते हैं. वही एक कैटिगरी में 5 करोड़, बी कैटेगरी में तीन करोड़ और सी कैटेगरी के खिलाड़ी को एक करोड रुपए सालाना दिए जाते हैं, जहां इस बार नऐ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के सामने आने के बाद बहुत बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
टेस्ट क्रिकेट में मचाया तहलका
आपको बता दे कि 18 दिसंबर 2024 को रविचंद्रन अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच था. रविचंद्रन अश्विन का टेस्ट करियर बेहद ही धमाकेदार रहा जिन्होंने 106 टेस्ट मैच खेलते हुए 537 विकेट अपने नाम किए हैं.
वहीं उन्होंने 3503 रन बनाने का काम किया है जिसने उनके नाम 6 शतक और 14 अर्धशतक है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन रहा. अश्विन भारत के लिए कई बार मुश्किल परिस्थिति में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. अश्विन का एक टेस्ट में 59 रन देकर 7 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है जो हमेशा टेस्ट में अपने बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए पहचाने जाएंगे.
Read Also: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हुआ ऐलान, IPL का सबसे महंगा खिलाड़ी बाहर, इन नए खिलाड़ियों की हुई एंट्री