IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) इस वक्त अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच हर दिन देखने को मिल रहे हैं. कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो हर मैच में अपने शानदार प्रदर्शन से मैच के मजे को दोगुना कर देते हैं
पर इस वक्त देखा जाए तो आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी इस वक्त अपने बुरे दौर से गुजर रहा है, जहां आईपीएल 2025 (IPL 2025) के साथ ही इस खिलाड़ी का करियर खत्म होता नजर आ रहा है, जिसे युवावस्था में ही संन्यास की ओर कदम बढ़ाना पड़ सकता है.
IPL 2025 के बाद खत्म होगा इस खिलाड़ी का करियर
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं लखनऊ सुपर जॉइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत है. आईपीएल 2025 (IPL 2025) में 27 वर्षीय ऋषभ पंत लखनऊ सुपरजाइंट्स से 27 करोड़ लेकर अभी तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. 6 मैचो में 8 की औसत से इस खिलाड़ी ने केवल 40 रन बनाए हैं जिनका स्ट्राइक रेट 80 रहा है जो काफी ज्यादा हैरान करने वाला है.
यही वजह है कि आने वाले समय में इस खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया के रास्ते बंद हो सकते हैं, जिन्हें हर हाल में अपने आप को साबित करना होगा. अभी तक ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 21 रन, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के खिलाफ दो-दो रन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 रन और अपनी टीम पुरानी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बिना कोई स्कोर बनाए शून्य पर आउट हो गए हैं.
27 साल की उम्र में लेना पड़ेगा सन्यास
ऋषभ पंत जिस तरह का खेल दिखा रहे हैं, आने वाले समय में उन्हें टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और ऐसा भी संभव है कि उन्हें मौका ना मिले जिस कारण उन्हें 27 साल की उम्र में ही संन्यास का फैसला लेना पड़ सकता है, क्योंकि उनके खराब रिकार्ड को देखते हुए उनसे अब बिल्कुल भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की जा सकती.
अगर समय रहते ऋषभ पंत का फॉर्म वापस नहीं आया तो यह सीजन न केवल उनके करियर का सबसे खराब सीजन होगा बल्कि उनके खराब फार्म का असर उनकी टीम इंडिया में वापसी पर भी पड़ सकता है जो हर मैच में अपनी पारी को एक बड़ी पारी में तब्दील करने में बुरी तरह नाकाम रहे हैं और इसका असर यह हो रहा है कि धीरे-धीरे अब इस खिलाड़ी के अंदर आत्मविश्वास की कमी हो रही है.