Team India : वेस्टइंडीज तथा संयुक्त राज्य अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत होने में अब केवल 8 दिन का ही समय शेष रह गया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 5 जून को अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में फैंस इस मैच में टीम इनिया का पलड़ा भारी मान रहे है लेकिन आयरलैंड की टीम एक गेंदबाज भारतीय टीम के लिए सिरदर्द बना हुआ है। टी20 विश्व कप 2024 से ठीक पहले इस खिलाड़ी ने बेहतरीन लय हासिल कर ली है, जिसको देखने के बाद यह कहा जा रहा है की ये खिलड़िया मेगा ईवेंट में टीम इंडिया (Team India) का खेल बिगाड़ सकता है।
Team India के लिए सिरदर्द बना आयरिश गेंदबाज
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के शुरू होने के ठीक पहले आयरलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, टीम इंडिया मेगा ईवेंट में अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ ही खेलगी और इस आयरिश गेंदबाज टूर्नामेंट के शुरू होने एक हफ्ते पहले ही जबरदस्त लय हासिल कर ली है। हम जिस गेंदबाज के बारें में बात कर रहे है, वह आयरलैंड के मध्यम तेज गति के गेंदबाज क्रेग यंग है।
शानदार फार्म का किया प्रदर्शन
आयरलैंड क्रिकेट टीम के मध्यम तेज गति के गेंदबाज क्रेग यंग (Craig Young) ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के शुरू होने के ठीक पहले ही अपने शानदार फार्म का प्रदर्शन किया है। मेगा ईवेंट के शुरू होने से पहले स्कॉटलैंड के खिलाफ खेली जा रही शृंखला के 5 वें मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की है।
इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 31 रन खर्च करते हुए स्कॉटलैंड के 3 महत्वपूर्ण खिलाड़ियों का विकेट लेकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। यह खिलाड़ी 5 जून को टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम (Team India) के विरुद्ध खेले जाने वाले मैच में भी कमाल कर सकता है।
ऐसा रहा है टी20 इंटरनेशनल करियर
अगर हम आयरलैंड क्रिकेट टीम के मध्यम तेज गति के गेंदबाज क्रेग यंग के बारें में बात करें तो टीम का ये खिलाड़ी बेहतरीन फार्म में नजर आ रहा है,यह टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते है।
उनका टी20 इंटरनेशल में आँकड़े बेहद शानदार रहे है,उन्होंने 62 टी20 मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 71 विकेट हासिल किए है। 13 रन देकर 4 विकेट हासिल करना इनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। फैंस का यह कहना है की भारतीय टीम (Team India) के बल्लेबाजों को उनसे सावधान रहना होगा।