Posted inक्रिकेट

किसी को चिकन, तो किसी को पाव भाजी, इन 5 खिलाड़ियों को अपना फेरवेट फूड देख नहीं होता कंट्रोल, मांस खाने के बड़े शौकीन हैं एमएस धोनी

किसी को चिकन, तो किसी को पाव भाजी, इन 5 खिलाड़ियों को अपना फेरवेट फूड देख नहीं होता कंट्रोल, मांस खाने के बड़े शौकीन हैं एमएस धोनी

4. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

भारतीय टीम के सबसे घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बड़े ही आसानी से विरोधी बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड कर देते हैं। मगर जैसे ही उनके सामने उनका पसंदीदा खाना आता है। वह खुद ही बोल्ड हो जाते हैं। बता दें कि बूम बूम बुमराह का पसंदीदा खाना चिकेन बिरयानी है जिसे वह बड़े ही चाव से खाते हैं।

Exit mobile version