Posted inक्रिकेट

ये है IPL इतिहास का सबसे बदनसीब खिलाड़ी, हर मैच में बिना खाता खोले हो जाता है आउट

Iplthis-Is-The-Most-Unlucky-Player-In-Ipl-History

हर साल जब आईपीएल (IPL) की शुरुआत होती है तो कई ऐसे रिकॉर्ड होते हैं जिनका टूटना तय होता है, पर कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो अपने शानदार कारनामे से नए-नए रिकॉर्ड बनाने में कामयाब होते है. आज हम एक ऐसे खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जिसके नाम आईपीएल में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जो कोई भी खिलाड़ी अपने नाम बनाना नहीं चाहता हो. इस खिलाड़ी ने आईपीएल में जो शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है उससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे बदनसीब खिलाड़ी बन चुके हैं.

ये है IPL का सबसे बदनसीब खिलाड़ी

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर खिलाड़ी और आरसीबी के लिए तहलका मचाने वाले ग्लेन मैक्सवेल है. इस खिलाड़ी ने 129 पारियों में से 18 मौके पर शून्य पर आउट होने का काम किया.

दाएं हाथ के बल्लेबाज मैक्सवेल ने इस शर्मनाक रिकॉर्ड को अपने नाम तब किया जब वह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए. क्रिज पर आते ही पहली गेंद पर ऑफ स्पिनर रवि चंद्रन अश्विन के खिलाफ उन्होंने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की जिसमें वह कामयाब नहीं हो पाए.

ये खिलाड़ी हुए सबसे ज्यादा बार डक आउट

अभी तक देखा जाए तो आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में 18- 18 बार दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल का नाम शामिल है. वही 17 बार रोहित शर्मा और 16-16 बार पीयूष चावला और सुनील नरेन आउट हुए हैं. इसके अलावा 15 बार मनदीप सिंह और 14- 14 बार अंबाती रायडु और मनीष पांडे शून्य पर आउट हुए है.

ऐसा रहा आईपीएल में रिकॉर्ड

साल 2012 में आईपीएल (IPL) डेब्यु करने वाले मैक्सवेल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ अपने करियर की शुरुआत की जिसमें उन्हें केवल दो मैच खेलने का मौका मिला. इसमें मैक्सवेल ने 6 रन और एक विकेट लिया. फिर साल 2013 में उन्होंने तीन मैच खेला. 2014 में पंजाब किंग्स ने उन्हें 10.75 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया और यही से उनकी किस्मत बदल गई.

पिछले काफी समय से वह आरसीबी के लिए खेलते नजर आ रहे थे लेकिन इस बार टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया, जिसके बाद फिर से पंजाब ने उन्हें 4.20 करोड़ में खरीदा. पिछला सीजन ग्लेन मैक्सवेल के लिए बुरे सपने से कम नहीं रहा जहां 10 मैचो में उन्होंने केवल 12 रन बनाए जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 28 रन का रहा.

Read Also: भारत के 5 फेमस क्रिकेटर हैं शराब-सिगरेट के आदी, हर घंटे उड़ाते हैं धुआँ, लिस्ट में दूसरा नाम जान होगी हैरानी

Exit mobile version