Virat: बॉलीवुड अभिनेता अपनी सुरक्षा पर खूब पैसा खर्च करते हैं. ज़्यादातर सेलेब्स के पास निजी बॉडीगार्ड होते हैं। कुछ तो सालों से साये की तरह अभिनेताओं की सुरक्षा करते आ रहे हैं और काफ़ी लोकप्रिय भी हैं. मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी उनके बॉडीगार्ड सोनू उर्फ प्रकाश सिंह पर है.
सार्वजनिक जगहों से लेकर घर तक, सोनू हर पल उनके साथ मौजूद रहते हैं. बदले में अनुष्का-विराट (Virat) सोनू को मोटी सैलरी भी देते हैं. सोनू के सैलरी पैकेज के बारे में सुनकर बड़े-बड़े सीईओ भी चौंक जाएंगे।
कंपनी के CEO से है ज्यादा सैलरी
सेलिब्रिटीज़ की फैन फॉलोइंग इतनी ज़्यादा होती है कि लोग उन्हें देखने और उनसे मिलने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. यही वजह है कि सेलिब्रिटीज़ को अपनी सुरक्षा पर भारी भरकम रकम खर्च करनी पड़ती है. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Virat) अपने बॉडीगार्ड सोनू को किसी कंपनी के सीईओ के वेतन के बराबर वेतन देते हैं.
Also Read…लॉन्च हुए Vivo के दो धांसू स्मार्टफोन Fold 5 और X200 FE! जानिए कीमत और कमाल की खूबियां
इतनी है प्रकाश सिंह की सैलरी
The salary of Virat and Anushka’s bodyguard Prakash Singh aka Sonu is around Rs 1.2 crore.😭 https://t.co/GYQ65zltKY pic.twitter.com/gNpw9hOs7q
— Kohlified. (@123perthclassic) August 5, 2023
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat) लोकप्रिय जोड़ियों में से एक हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. विराट के पास अपनी सुरक्षा होने के बावजूद, सोनू उनका खास ख्याल रखते हैं। बदले में, यह जोड़ा अपने बॉडीगार्ड को अच्छी-खासी रकम देता है।
ज़ूम डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रकाश सिंह उर्फ सोनू का सैलरी पैकेज 1.2 करोड़ रुपये है. इतना शानदार सैलरी पैकेज तो कई कंपनियों के सीईओ को भी नहीं मिलता।
दोनों का रखते ख़ास ख्याल
हट्टे-कट्टे सोनू अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Virat) का खास ख्याल रखते हैं। सोनू अपने आकाओं के इर्द-गिर्द साये की तरह मंडराते रहते हैं। उनके रहते तो कोई परिंदा भी नहीं उड़ सकता। सोनू कई सालों से अनुष्का की सुरक्षा में लगे हुए हैं. विराट से शादी से पहले सोनू अनुष्का की सुरक्षा में तैनात थे। अनुष्का के गर्भवती होने पर भी सोनू ने उनका खास ख्याल रखा। आपको बता दें कि अनुष्का अपने बॉडीगार्ड को परिवार के सदस्य की तरह मानती हैं। साल 2018 में उन्होंने सोनू का जन्मदिन भी ‘ज़ीरो’ के सेट पर मनाया था। उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आई थीं। सोनू लंबे समय से अनुष्का और विराट के साथ हैं।
Also Read….खोज ने खोले राज़! वैज्ञानिकों को मिला ऐसा सबूत, जिससे हिल गई पूरी दुनिया