Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट टीम के चयन को लेकर हमेशा चर्चा बनी रहती है. हाल ही में घोषित स्क्वाड में करुण नायर और शार्दूल ठाकुर का नाम शामिल न होने पर कई सवाल उठे. क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञ लगातार जानना चाहते थे कि आखिर इन दोनों खिलाड़ियों को क्यों बाहर किया गया. अब बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने इस पर खुलकर अपनी बात रखी.
फिटनेस और टीम बैलेंस पर जोर
अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने कहा कि चयन का सबसे बड़ा आधार फिटनेस और मौजूदा फॉर्म रहा. शार्दूल ठाकुर गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में योगदान देते रहे हैं, लेकिन हाल के मैचों में उनकी गेंदबाजी उतनी धारदार नहीं दिखी. टीम प्रबंधन चाहता था कि इस बार ज्यादा तेज और लंबे स्पेल डालने वाले गेंदबाजों को मौका दिया जाए. वहीं करुण नायर की तकनीक पर सवाल नहीं हैं, लेकिन पिछले लंबे समय से उन्हें घरेलू क्रिकेट में बड़ी पारियां खेलते हुए नहीं देखा गया.
Also Read…जया बच्चन ने निरहुआ को शूटिंग में डंडे से धुना, अभिनेता ने खुद सुनाई आपबीती
नई प्रतिभाओं को मौका
मुख्य चयनकर्ता ने यह भी बताया कि भारतीय टीम अब वर्ल्ड कप और बड़े टूर्नामेंट को ध्यान में रखकर नए खिलाड़ियों को आज़माना चाहती है. अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने कहा, “करुण और शार्दूल दोनों ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन हमें भविष्य की जरूरतों के हिसाब से टीम बनानी होती है. इस बार हमने कुछ नए चेहरों को शामिल किया है ताकि हमें लंबी अवधि के लिए मजबूत विकल्प मिल सकें।”
खिलाड़ी अभी भी रडार पर
हालांकि इसका मतलब यह नहीं कि करुण और शार्दूल के लिए दरवाजे बंद हो गए हैं. अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने साफ किया कि दोनों खिलाड़ी चयनकर्ताओं की नजर में हैं. अगर वे घरेलू क्रिकेट या आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें दोबारा टीम इंडिया का हिस्सा बनने का पूरा मौका मिलेगा.
फैंस की प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर इस फैसले को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. कुछ फैंस का मानना है कि शार्दूल की ऑलराउंड क्षमता टीम के लिए अहम थी, वहीं करुण को एक और मौका मिलना चाहिए था. दूसरी ओर कुछ लोग मानते हैं कि नए खिलाड़ियों को मौका देने से टीम की बेंच स्ट्रेंथ और मजबूत होगी.