Posted inक्रिकेट

भारत का टी20 वर्ल्ड कप जीतना हुआ तय, ICC ट्रॉफी उठाने वाला ये दिग्गज खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया मेंटर 

This Legendary Indian Player Can Become The Mentor Of Team India In T20 World Cup.

Team India: पिछले दो दशकों में भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की सबसे खतरनाक टीम बनाकर उभरी है। चाहे बात द्विपक्षीय श्रृंखलाओं की हो या आईसीसी इवेंट की, नीली जर्सी वाली टीम का दबदबा हर जगह नजर आ रहा है। मगर इसके बावजूद टीम इंडिया (Team India) को अपना आखिरी आईसीसी ख़िताब जीते 10 साल का समय हो चुका है।

भारत ने साल में 2013 महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को पटखनी देकर चैंपियन ट्रॉफी का ख़िताब अपने नाम किया था। यह आखिरी मौका था, जब भारतीय फैंस को दिल खोलकर जश्न मनाने का मौका मिला। मगर अब बीसीसीआई और भारतीय टीम मैनेजमेंट ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है, जिससे भारत का ख़िताब जीतना लगभग तय हो चुका है।

इस दिग्गज को बनाया गया Team India का मेंटॉर

Team India

भारत ने 2013 में जीती चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से 10 आईसीसी इवेंट खेले हैं। लगभग इन सभी में भारत का प्रदर्शन ग्रुप स्टेज में काफी शानदार रहा। मगर नॉकआउट स्टेज में टीम इंडिया (Team India) को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कुल मिलकर कहें दबाव वाले मुकाबलों में नीली जर्सी वाली खुद को नहीं संभाल पाती।

अब ऐसी ही परीस्थितयों से निपटने के लिए बीसीसीआई कप्तान कूल यानि महेंद्र सिंह धोनी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया (Team India) का मेंटॉर नियुक्त कर सकती है। इससे टीम के युवा खिलाड़ियों को खासतौर पर काफी मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को आखिरी ICC ट्रॉफी जीता चुके ये 2 दिग्गज जल्द ही लेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

धोनी की कप्तानी में शानदार रहा है भारत का प्रदर्शन

Ms Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में शुमार किया जाता है। वे एक मात्र कप्तान हैं, जिन्होंने वाइट बॉल क्रिकेट के तीनों आईसीसी टूर्नामेंट जीते हैं। साल 2007 में धोनी ने एक युवा टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण को अपने नाम किया। इसके बाद उन्होंने 2011 में वर्ल्ड कप को जीता और फिर साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया।

ऐसे में धोनी अपने अनुभव से टीम इंडिया (Team India) को टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने में मार्ग दर्शन कर सकते हैं। हालांकि, आपको बता दें कि धोनी 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी धोनी को टीम इंडिया का मेंटॉर नियुक्त किया था, लेकिन तब वे ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाए।

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में इस खिलाड़ी को मिलेगा आखिरी मौका, अगर फ्लॉप हुआ तो हमेशा के लिए होगा बाहर

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version