Posted inक्रिकेट

वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम में मचा हंगामा, इस धाकड़ दिग्गज की परमानेंट टीम से हुई छुट्टी 

This-Legendary-Player-Resigned-From-Pakistan-Cricket-Team-After-Shameful-Performance-In-The-World -Cup

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket) ने वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती दो मैच लगातार जीत लिए थे, उम्मीद जताई जा रही थी कि हरी जर्सी वाली टीम टूर्नामेंट में प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाएगी। मगर ऐसा नहीं हुआ। टूर्नामेंट के अगले चरण में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने लीग स्टेज में अपने नौ में से सिर्फ चार मुकाबले जीते और 8 अंक लेकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

टीम के इस खराब प्रदर्शन के कारण कप्तान बाबर आज़म को कप्तानी से हटाए जाने की मांग हो रही है। मगर इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket) के मैनेजमेंट में एक बड़ा बदलाव हुआ है।

Pakistan Cricket Team में शुरू हुआ बदलाव का दौर

Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के पीछे सबसे बड़ी भूमिका टीम के तेज गेंदबाजों की रही। धाकड़ तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी नई गेंद से ज्यादा सफल नहीं हुए वहीं, हारिस रउफ की भी जमकर धुनाई हुई। इतना ही नहीं हारिस तो वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज भी बन गए। इसके अलावा हसन अली भी लय में नजर नहीं आए और उन्होंने भी जमकर रन लुटाए।

गेंदबाजों के इस प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket) के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने अपने गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफ़ा दे दिया। इसकी पुष्टि खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक आधिकारिक बयान जारी करके की है।

यह भी पढ़ें: जोस बटलर छोड़ रहे कप्तानी, अब ये खिलाड़ी बन रहा इंग्लैंड टीम का नया वनडे और टी20 कप्तान

मोर्ने मोर्कल ने दिया अपने पद से इस्तीफा

Pakistan Cricket Team

पीसीबी ने इस मामले पर अपना आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया, “मोर्ने मोर्कल ने पाकिस्तान मेंस टीम के गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। दक्षिण अफ्रीका का यह पूर्व तेज गेंदबाज इस साल जून में छह महीने के अनुबंध पर पाकिस्तान टीम से जुड़ा था। मेंस टीम के साथ मोर्कल ने सबसे पहले श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों में जिम्मेदारी निभाई थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उचित समय पर उनके विकल्प की घोषणा करेगा।”

आपको बता दें कि पाकिस्तान को 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां तेज गेंदबाजों कि भूमिका अहम रहने वाली है। ऐसे में देखना होगा कि वर्ल्ड कप के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पीसीबी किसे टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त करता है।

यह भी पढ़ें: VIDEO : रोहित-विराट से लेकर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने दिखाया इंडियन स्वैग, कुर्ते-पजामे में सज धजकर पहुंचे दिवाली पार्टी मनाने

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version