BCCI: इस भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद सातवें आसमान पर नजर आ रही है. इस बीच टीम इंडिया का एक खिलाड़ी अपने मन की करता नजर आ रहा है और बीसीसीआई के फैसले को साफ नजरअंदाज कर रहा है.
इससे साफ पता चल रहा है कि यह खिलाड़ी अपने आप को बीसीसीआई (BCCI) से भी बड़ा मानता है तभी तो इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए साफ इनकार कर दिया. यह खिलाड़ी बस टेस्ट और वनडे में ही सक्रिय है.
खुद को BCCI से बड़ा समझता है ये खिलाड़ी
हम यहां टीम इंडिया के इस ओपनर खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं रोहित शर्मा है जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद यह स्पष्ट कर दिया है कि वह अभी संन्यास नहीं ले रहे हैं. उन्होने बस दूरी इसलिए बनाई थी, क्योंकि वह बल्ले से रन नहीं बन पा रहे थे. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से शुरू होगी.
हालांकि, अभी इसके लिए समय है लेकिन बीसीसीआई (BCCI) को योजना जरूर बनानी होगी. अगर रोहित शर्मा अपने वर्कलोड का हवाला देते हुए इस टेस्ट सीरीज से ब्रेक लेते हैं, तो ऐसी स्थिति में मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह पर भरोसा जता सकते हैं जो इस फॉर्मेट के उप कप्तान बने हुए हैं.
इंग्लैंड सीरीज खेलने से किया साफ मना
रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले गए अंतिम सात टेस्ट मैच में भारत को एक भी जीत हासिल नहीं हुई है. यही वजह है कि यहां पर उनकी क्षमता को लेकर सवाल उठ रहे हैं. न्यूजीलैंड ने भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हराया. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी भारत को निराशा मिली. ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर जो टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अपने नए चक्र की शुरुआत करने जा रहा है, वह कई मायने में खास होगा.
फिलहाल बीसीसीआई (BCCI) रोहित के टेस्ट करियर पर कोई फैसला नहीं लेगा. चयनकर्ता यह जरूर देखना चाहेंगे कि इस बार के आईपीएल में रोहित मुंबई के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं. आईपीएल खत्म हो जाए, उसके बाद कुछ निर्णय लिया जा सकेगा.
ऐसा है टेस्ट में आंकड़ा प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने पिछली टेस्ट श्रृंखला में 6.2 के औसत से रन बनाए थे. यही वजह है कि उनके भविष्य को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए. रोहित ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैच में 4301 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक भी शामिल हैं. टेस्ट में रोहित का बेस्ट स्कोर 212 रन है.
Read Also: सैम करन की चमकी किस्मत, आईपीएल 2025 से पहले इस टीम का बनाया गया कप्तान