Posted inक्रिकेट

टूक टूक करने में माहिर है ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, बाबर-रिजवान से भी धीमी बैटिंग के लिए है बदनाम

टूक टूक करने में माहिर है ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, बाबर-रिजवान से भी धीमी बैटिंग के लिए है बदनाम

Pakistan: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में कई धाकड़ बल्लेबाज हैं, लेकिन इन दिनों जो बल्लेबाज ज्यादा चर्चा में हैं वो हैं बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान, वैसे तो पाकिस्तान (Pakistan) के फैंस बाबर और रिजवान की स्ट्राइक रेट को लेकर खूब चर्चा करते हैं, लेकिन इन्हीं की टीम का एक खिलाड़ी और भी है, जो इनसे भी धीमा खेलता है, खासकर जब मैच भारत के खिलाफ हो तो इनकी बल्लेबाजी और भी धीमी हो जाती है, हालांकि इन पर अभी तक किसी की नजर नहीं इन पर नहीं पहुंची है।

भारत के खिलाफ ‘स्लो मोशन’ बैटिंग

हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान (Pakistan) के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक की। इनकी बल्लेबाजी का एक अजीब पैटर्न है—जब भी सामने भारतीय गेंदबाज होते हैं, उनका स्ट्राइक रेट नीचे चला जाता है। ऐसा लगता है कि ये सफेद गेंद नहीं बल्कि लाल गेंद मैच खेल रहे हैं।

जहां बाकी बल्लेबाज बड़े मुकाबलों में तेजी से रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने की कोशिश करते हैं, वहीं इमाम उल हक (Imam ul haq)  मानो किसी अलग ही मिशन पर होते हैं। वे क्रीज पर खड़े तो रहते हैं, लेकिन रन बनाने की गति इतनी धीमी होती है।

उदाहरण के तौर पर, 2023 एशिया कप में भारत के खिलाफ इमाम उल हक का स्कोर कार्ड देखिए—18 गेंदों पर सिर्फ 9 रन! ये आंकड़े किसी टेस्ट पारी के लगते हैं, लेकिन ये वनडे का स्कोर था। पाकिस्तान (Pakistan) यह मैच 228 रनों से हारा था।

इसी तरह, 2019 वर्ल्ड कप में भी इमाम उल हक (Imam ul haq) ने भारत के खिलाफ 18 गेंदों में केवल 7 रन बनाए। यह मैच भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 89 रन से जीता था। इमाम की बल्लेबाजी पाकिस्तान की हार के कारणों में से एक था।

बाबर-रिजवान से भी सुस्त!

अब अगर तुलना की जाए, तो बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान भी धीमी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वे मैच के हालात समझकर अपनी पारी खेलते हैं,  दूसरी ओर, इमाम उल हक अपनी धीमी बैटिंग को लेकर कोई पछतावा नहीं दिखाते। 

इमाम उल हक (Imam ul haq) की बल्लेबाजी देखने के बाद फैंस अक्सर मजाक में कहते हैं कि “इमाम को ओवर खत्म करने की नहीं, ओवर निकालने की चिंता रहती है!” हालांकि इमाम को इसका फर्क नहीं पड़ता और वो इसे नजरअंदाज करते हैं।

Imam ul haq की बल्लेबाजी से फैंस की झुंझलाहट

क्रिकेट में धीमी बल्लेबाजी कभी-कभी फायदेमंद होती है, लेकिन जब पूरी टीम को रन रेट बढ़ाने की जरूरत होती है, तब इमाम उल हक (Imam ul haq) की सुस्त बल्लेबाजी पाकिस्तान (Pakistan) के लिए एक बड़ी समस्या बन जाती है। 

इमाम उल हक (Imam ul haq) को तेजी से रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाना होगा। वरना फैंस को उनकी धीमी बल्लेबाजी देखने के लिए फिर से स्नैक्स लेकर बैठना पड़ेगा, क्योंकि मैच तो लंबा चलने वाला है!

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version