Team India: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में 14 अक्टूबर को टूर्नामेंट का सबसे हाई वोल्टेज मैच खेला गया। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें इस मुकाबले में आमने-सामने थी। टीम इंडिया (Team India) ने इस मुकाबले को 7 विकेटों से अपने नाम कर लिया। इस मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने जमकर जय श्री राम के नारे लगाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस पूरे वाकये पर एक पाकिस्तानी दिग्गज ने आईसीसी से टीम इंडिया के खिलाफ एक्शन लेने की सिफारिश की है। आइए पूरे मामले को विस्तार से जानते हैं।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लगे थे जय श्री राम के नारे

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में आमने-सामने थी। टीम इंडिया (Team India) ने इस मुकाबले को अपनी झोली में डालने के साथ ही दो अंक हासिल किए। इस मैच में भारतीय दर्शक भारी तादाद में पहुंचे हुए थे। नीली जर्सी पहने तमाम लोग अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट कर रहे थे। हालांकि इस दौरान स्टेडियम में जय श्री राम जैसे नारे भी लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसको लेकर काफी लोगों ने सवाल उठाए।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने शोएब अख्तर पर किया पलटवार, इस तरह दिया करारा जवाब
पाकिस्तानी दिग्गज ने एक्शन लेने की मांग की

बीते दिन भारत बनाम पाकिस्तान मैच में भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे और टीम इंडिया (Team India) का समर्थन कर रहे थे। पाकिस्तान का पारी के दौरान मोहम्मद रिजवान जब आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे। तभी वहां आस-पास के लोग जय श्री राम जैसे हिंदू नारे लगाने लगे। इसका वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर लोगों ने इसका जमकर विरोध करना शुरु कर दिया। उसी को लेकर पाकिस्तान के एक जाने-माने स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट फरीद खान (Farid Khan) ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की। यही नहीं, उन्होंने आईसीसी और पीसीबी से टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ एक्शन लेने की भी गुहार लगाई। उन्होंने लिखा,
“मुझे लगता है पीसीबी को इसके खिलाफ गंभीर एक्शन लेना चाहिए और मोहम्मद रिजवान के साथ खड़ा होना चाहिए। मैदान के भीतर जो कुछ भी हुआ वह स्वीकार्य नहीं है। आईसीसी को जागने की जरूरत है।”
I think the @TheRealPCB needs to take serious action and stand up for @iMRizwanPak. What happened there inside the ground is totally unacceptable. Wake up @ICC 👎👎👎 #INDvPAK #CWC23
— Farid Khan (@_FaridKhan) October 14, 2023