Posted inक्रिकेट

पाकिस्तान का ये खिलाड़ी सोनाली बेंद्रे से करना चाहता था शादी, भारत में बनाया था किडनैपिंग का प्लान!

पाकिस्तान का ये खिलाड़ी सोनाली बेंद्रे से करना चाहता था शादी, भारत में बनाया था किडनैपिंग का प्लान!
xr:d:DAGBnV7vp-o:15,j:6701780261350101070,t:24040611

Sonali Bendre: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे एक समय पर न सिर्फ अपनी चुलबुली एक्टिंग के लिए फेमस थीं बल्कि लोग उनकी खूबसूरती के भी दीवाने थें। आज भी सोनाली के फैंस उनकी एक झलक पाने को तरसते हैं। सोनाली के सिर्फ भारत में ही नहीं पडोसी मुल्क पाकिस्तान में भी ढेरों फैन हैं। इन्ही फैंस में से एक हैं पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़, जिनको सोनाली से इतना लगाव था की उन्होंने एक्ट्रेस को जबरदस्ती किडनैप करने का पूरा प्लान भी तैयार कर लिया था। आइए जानते हैं कौन है ये पड़ोसी मुल्क का गेंदबाज़ जो इतनी बड़ी साजिश करने को था तैयार।

“रावलपिंडी एक्‍सप्रेस” ने सोनाली पर लुटाया प्यार

सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) की एक्टिंग और खूबसूरती के चलते पाकिस्तान में रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपना दिल हार बैठे थे। उन्हें सोनाली के बात करने का अंदाज़ बेहद ही पसंद आता था। इस तेज़ गेंदबाज़ के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने वाले खिलाड़ियों ने कई बार इनके पर्स में सोनाली की तस्वीर भी देखी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार तो शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू में यहां तक कह दिया था कि अगर सोनाली उनके ऑफर को कुबूल नहीं करती हैं तो वो उन्हें किडनैप तक करवा सकते हैं। उन दिनों शोएब अख्तर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की तारीफ करते नहीं थकते थे। शोएब अख्तर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे से शादी करना चाहते थे।

शोएब अख्तर फेंक चुके हैं 161.3 km/h की स्पीड से गेंद

 

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar)  ने साल 2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। अख्तर ने ये खतरनाक गेंद साल 2003 के वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ फेंकी थी जिसकी गति 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की थी.आज भी इनका ये रिकॉर्ड कोई गेंदबाज़ छू तक नहीं पाया है। अख्तर हमेशा से ही बड़े बड़बोले अंदाज़ के व्यक्ति रहें हैं और इसी वजह से वह पाकिस्तान टीम से अंदर बाहर होते रहे. उन्होंने 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

ये भी पढ़ें:

शिवम दुबे का T20 वर्ल्ड कप 2024 से पत्ता कटना तय! इस ऑलराउंडर के लिए द्रविड़-अगरकर राजी

देश से गद्दारी करने जा रहा था ये खिलाड़ी, पाकिस्तान के लिए चाहता था टी20 वर्ल्ड कप खेलना, बोर्ड ने लगाया 5 साल का बैन

Exit mobile version