Posted inक्रिकेट

टीम इंडिया से मैच से पहले विराट कोहली के खौफ से सहमा पाकिस्तानी खिलाड़ी, कांपती हुई आवाज में भारत के लिए कही ये बात 

This Pakistani Player Was Afraid Of Virat Kohli, Said This Big Thing

Virat Kohli : टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में शनिवार को मुकाबला खेला जाएगा। 2 सितंबर को होने वाले इस मैच का इंतजार दोनों देशों के क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे थे। हालांकि अब दोनों देशों की बीच यह मुकाबला एशिया कप 2023 के ग्रुप स्टेज के दौरान खेला जाएगा। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलें से पहले एक पाकिस्तान क्रिकेटर को टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat kohli) का डर सता रहा है। इस स्थिति में उसने एक बयान के जरिए अपनी टीम को ही विराट कोहली को लेकर आगाह कर दिया है,जिसके बाद उसका बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया विराट कोहली की तारीफ

Shadab Khan

हम जिस खिलाड़ी के बारें में बात कर रहे है,वह और कोई नही बल्कि पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान (Shadab Khan) है।  एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में इंडिया और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मुकाबले से पहले पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान ने एक टीवी शो के दौरान विराट कोहली (Virat kohli) की खूब तारीफ किया। शादाब खान के अनुसार विराट कोहली एक शानदार क्रिकेटर है,जो किसी भी स्थिति में किसी भी मैच को पलटने की क्षमता रखते है। शादाब खान ने विराट कोहली से अपने टीम को ही सचेत किया है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली द्वारा खेली गई पारी को याद करते हुए कहा की,

“टी20 वर्ल्ड कप के दौरान जिस तरह की पारी विराट कोहली ने उस स्थिति में खेली थी,वैसी पारी पाकिस्तानी गेंदबाजी अटैक के सामने और कोई नही खेल सकता  है। वह ऐसी पारी कभी भी और मैच की किसी भी स्थिति में खेल सकते है। इस लिए टीम को उनके लिए रणनीति तैयार करनी पड़ेगी। “

यह भी पढ़े,,विराट कोहली न ही सचिन तेंदुलकर, इन 5 भारतीय बल्लेबाजों ने वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ बनाए सबसे ज्यादा रन 

विराट कोहली ने खेली थी करिश्माई पारी

Virat Kohli

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat kohli) ने पाकिस्तान  के खिलाफ पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए मुकाबलें के दौरान एक शानदार पारी खेली थी। इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को शुरुआती झटके दे दिए,जिसके बाद विराट कोहली ने हार्दिक के साथ टीम की पारी को संभाला और अंत में पाकिस्तानी गेंदबाजों पर टूट पड़े। विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान 52 गेंदों में 82 रन नाबाद बनाकर टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट की जीत दिलाई थी।

पाकिस्तानी उपकप्तान शादाब खान (Shadab Khan) को आज तक वह पारी अच्छे से याद है। वहीं टीम इंडिया के फैंस विराट कोहली से एक बार फिर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मुकाबलें में वैसी ही पारी की उम्मीद करेंगे।

यह भी पढ़े,,पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने किया टीम इंडिया की प्लेइंग-XI का ऐलान, संजू सैमसन को मिला बड़ा मौका!

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version