Posted inक्रिकेट

पहलगाम हमले के बाद भी भारत आएगा ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, PSL छोड़ खेलेगा IPL

This-Pakistani-Player-Will-Come-To-India-Even-After-Pahalgam-Attack-Will-Leave-Psl-And-Play-Ipl

IPL: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 मासूम पर्यटकों को मौत की घाट उतार दिया गया, जिसके बाद पूरा भारत इस वक्त गुस्से में उबल रहा है. एक तरफ आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ एक से बढ़कर एक कड़े फैसले लेती नजर आ रही है.

इस पूरे मामले के बाद देखा जाए तो पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने जो बयान दिया है, वह काफी ज्यादा चर्चा में आ चुका है जिन्होंने अब अपने देश को छोड़कर भारत का समर्थन किया है और इतना ही नहीं पाकिस्तान सुपर लीग को आईना दिखाते हुए उन्होंने आईपीएल (IPL) में खेलने की दिलचस्पी भी जाहिर की है.

IPL खेलने भारत आना चाहता है ये पाकिस्तानी क्रिकेटर

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर है जो पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया है कि अगले साल भारत में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए वह तैयार हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि उनके पास ब्रिटिश नागरिकता है जिसकी वजह से वह आईपीएल (IPL) में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से योग्य है, जिससे उनके लिए आईपीएल में खेलने के दरवाजे खुल जाएंगे.

PSL छोड़ आईपीएल में होगा शामिल

मोहम्मद आमिर ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए बिना कोई हिचकिचाहट के कहा कि,

“सच कहूं तो अगर मुझे मौका मिला तो मैं आईपीएल में जरूर खेलूंगा. यह बात मै खुलेआम कह रहा हूं. हालांकि यह इस बात पर भी निर्भर करता है की दोनों में से किस लीग का आयोजन सबसे पहले होता है”

अगर पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन पहले होगा तो वह आईपीएल नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उन्हें पीएसएल से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.

पीएसएल छोड़ IPL खेलना करेंगे पसंद

गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने स्पष्ट रूप से यह भी बताया अगर उनके पास भविष्य में पाकिस्तान सुपर लीग और आईपीएल (IPL) में से किसी एक को चुनने का विकल्प हो तो वह बिना कुछ सूचे समझे इंडियन प्रीमियर लीग को चुनेंगे.

आपको बता दे की इंडियन प्रीमियर लीग का सबसे पहला सीजन जो 2008 में खेला गया, उसमें पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था लेकिन दोनों देशों के बीच जो राजनीतिक तनाव चल रहा है, उसके बाद से ही पाकिस्तानी खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा नहीं ले पाए.

ऐसा रहा अंतरराष्ट्रीय करियर

आपको बता दे कि पहलगाम हमले के बाद सख्त एक्शन लेते हुए भारत सरकार ने कुछ पाकिस्तानी मीडिया चैनल को भी भारत में प्रतिबंधित कर दिया है जिसमें शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी का भी मीडिया चैनल शामिल है. मोहम्मद आमिर के अगर इंटरनेशनल करियर की बात करें तो इन्होंने 36 टेस्ट में 119 विकेट, 61 वनडे में 81 विकेट और 62 टी-20 इंटरनेशनल मैचो में 71 विकेट लेने का काम किया है.

Read also: रोहित शर्मा और विराट कोहली बांग्लादेश ODI सीरीज से होंगे बाहर, ये 2 नौसिखिए खिलाड़ी टीम इंडिया में लेंगे उनकी जगह

Exit mobile version