This Player Adithya Ashok Followed Unmukt Chand Path Left His Country Will Debut For New Zealand

भारत का राष्ट्रीय खेल भले ही हॉकी हो मगर इस देश में क्रिकेट की लोकप्रियता अधिक है। यहां का बच्चा बड़ा होकर भारत के लिए क्रिकेट खेलना का सपना देखता है। शायद यही वजह है हमारे देश में हर साल सैकड़ों क्रिकेटर अपनी प्रतिभा से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में जगह मिल जाती है तो कुछ गुमनामी के साए में कहीं खो जाते हैं। ऐसे ही एक क्रिकेटर का नाम है आदित्य अशोक (Adithya Ashok) जिन्होंने टीम इंडिया (Team India) में जगह न मिलने पर दूसरे देश जाकर क्रिकेट खेलना चुना। जल्द ही वह न्यूजीलैंड की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे।

उनमुक्त चंद के नक्शेकदम पर आदित्य अशोक

Unmukt Chand

टीम इंडिया में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कभी भी कमी नहीं होती। इसका कारण यह है कि भारत में क्रिकेट का खेल सबसे ज्यादा खेली और देखी जाती है। यही वजह है कि भारतीय टीम में हर साल युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों का पर्दापण होता है। दूसरी तरफ हर साल कई ऐसे क्रिकेटर होतें हैं जो टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने पर अपना देश छोड़ दूसरे देश के लिए खेलना शुरु कर देते हैं। भारत को 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीताने वाले उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) भी अब अमेरिका जाकर खेल रहे हैं। इसी कड़ी एक और खिलाड़ी आदित्य अशोक (Adithya Ashok) का नाम जुड़ गया है।

यह भी पढ़ें: रोहित-हार्दिक ने पान वाले के बेटे को टीम से किया बाहर, अब अगरकर ने इस बड़े टूर्नामेंट का बनाया हिस्सा

न्यूजीलैंड की तरफ से खेलेंगे आदित्य अशोक

Aditya Ashok

भारत को छोड़ किसी दूसरे देश के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। यह और कोई नहीं बल्कि 20 साल के खिलाड़ी आदित्य अशोक (Adithya Ashok) हैं। बता दें कि उनका जन्म 5 सितम्बर, 2002 को तमिलनाडु में हुआ था। दरअसल आदित्य अशोक (Adithya Ashok) के जन्म के बाद ही उनका परिवार ऑकलैंड चला गया था। आदित्य अशोक (Adithya Ashok) के पिता की इच्छा थी कि उनका बेटा बड़ा होकर क्रिकेटर बने। आदित्य अशोक (Adithya Ashok) अपने पिता के उसी सपने को पूरा करने जा रहे हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को अगले महीने 7 से 20 अगस्त को दुबई में यूएई में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए आदित्य अशोक (Adithya Ashok) को शामिल किया गया है।

 

3 खिलाड़ी जिनकी वनडे विश्व कप 2023 में होगी सरप्राईज एंट्री