Posted inक्रिकेट

बड़ी खबर – वर्ल्ड कप 2023 के बीच इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, टीम को दिया बड़ा झटका 

This-Player-Announced-His-Retirement-Between-World-Cup-2023-The-Team-Got-A-Big-Shock

World Cup 2023 : विश्व की 10 प्रमुख टीमें इन दिनों भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में खेल रही है। सभी देशवासी इन मुकाबलों का लुफ्त उठा रहे हैं। इसी बीच क्रिकेट जगत के एक दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास लेकर अपने टीम को झटका दे दिया है। इस खिलाड़ी का नाम महान क्रिकेटरों में शुमार है, इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट शानदार प्रदर्शन किया हैं। वहीं, अचानक से संन्यास लेकर इस खिलाड़ी ने पूरे क्रिकेट जगत को अपने इस फैसले से चौंका दिया है।

World Cup 2023 के बीच इस क्रिकेटर ने लिया सन्यास

England Cricket Team

एक तरफ क्रिकेट जगत की 10 प्रमुख टीमें भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में खेल रही है,वहीं फैंस भी इस मेगा ईवेंट का लुत्फ उठा रहे है। इसी बीच दिग्गज क्रिकेटर के सन्यास लेने की खबर आ रही है,अचानक से सन्यास लेने वाले खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान सर एलिस्टेयर कुक (Alastair Cook) है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से साल 2018 में ही संन्यास ले लिया था लेकिन उसके बाद भी वह काउंटी क्रिकेट में खेलते थे।

अब सर एलिस्टेयर कुक ने क्रिकेट से ही सन्यास लेने की घोषणा कर दी है। एलिस्टेयर कुक ने संन्यास के ऐलान के साथ ही अपने 20 साल के प्रोफेशनल क्रिकेट करियर का अंत कर दिया है। कूक ने खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बीच में ही अपने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फैंस को निराश कर दिया है।

यह भी पढ़े,,IND vs PAK Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – ICC Cricket World Cup, 2023

एलिस्टेयर कुक का क्रिकेट करियर

Alastair Cook

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के दिग्गज क्रिकेटर एलिस्टेयर कुक (Alastair Cook) ने अपने समय के शानदार खिलाड़ी रहे है। टेस्ट क्रिकेट में इनके आँकड़े बहुत शानदार रहा है,इन्होंने 161 टेस्ट मैचों की 291 पारियों में 45.4 की औसत से 12472 रन बनाए है। इस दौरान इनके बल्ले से 33 शतकीय और 57 अर्धशतकीय पारी निकली है। टेस्ट क्रिकेट में इनका बेस्ट स्कोर 294 रन रहा है। अगर हम इनके वनडे क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डालें तो इन्होंने 92 मैचों की 92 पारियों में 3204 रन बनाए है,इस दौरान कूक के बल्ले से 5 शतक और 19 अर्धशतक निकले है। टी20 क्रिकेट में इन्होंने 4 मैचों की 4 पारियों में 61 रन बनाए है।

सर एलिस्टेयर कुक (Alastair Cook) के प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर के आंकड़ों पर नजर डालें तो,इनके आँकड़े यहाँ भी बहुत शानदार रहे है,इन्होंने 352 प्रथम श्रेणी मैचों की 619 पारियों में 46.61 की औसत से 26643 रन बनाए है,इस दौरान इनके बल्ले से 74 शतक और 125 अर्धशतक निकले है।

यह भी पढ़े,,धोनी के चेले ने किया World Cup 2023 में कमाल, हवा में उड़कर पकड़ा कैच बेमिसाल, VIDEO वायरल

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version