World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आगाज में अब एक महीने का समय रह गया है। इस बार इस क्रिकेट के महाकुंभ की मेजबानी भारत करने जा रहा है। 8 टीमों ने पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालिफाई कर लिया था। वहीं, श्रीलंका व नीदरलैंड वो आखिरी दो टीमें बनी थी जिन्होंने विश्व कप (World Cup 2023) के लिए क्वालिफाई किया। 5 अक्टूबर को इसका आगाज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा जहां इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। हालांकि उससे पहले ही क्रिकेट जगत के लिए एक बुरी ख़बर आ रही है। एक दिग्गज क्रिकेटर ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।
भारत में होने जा रहा है वर्ल्ड कप 2023

दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों का इंंतजार जल्द खत्म होने वाला है। दरअसल इस साल आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेला जाएगा। भारत इसके मेजबानी करने जा रहा है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ का आगाज 5 अक्टूबर को होगा। पहले मैच में पिछली बार की दो फाइनलिस्ट टीमें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी। वहीं करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 10 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी। बता दें कि पिछली बार इंग्लैंड की टीम चैंपियन बनी थी। देखना है इस बार बाजी कौन सी टीम मारने में कामयाब होगी।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 के सुपर-4 में वापसी करेगा टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन, जसप्रीत बुमराह की स्पीड को भी देता है मात
वर्ल्ड कप 2023 से पहले इस खिलाड़ी का संन्यास

तमाम क्रिकेट फैंस की निगाहें इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) पर होंगी। हालांकि उससे पहले ही एक धाकड़ खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। यह क्रिकेटर और कोई नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाजी क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाजी ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। हालांकि वह टी20 क्रिकेट खेलना अभी भी जारी रखेंगे। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट से उन्होंने पहले ही संन्यास ले लिया था। डिकॉक ने 140 वनडे में 44.9 की औसत से साउथ अफ्रीका की तरफ से 5966 रन बनाए हैं।