Posted inक्रिकेट

अनसोल्ड रहने की वजह से खिलाड़ी का टूटा दिल, भारी मन से भरी जवानी में किया संन्यास का ऐलान

This-Player-Announced-His-Retirement

Retirement: सोचिए, एक खिलाड़ी जिसने अपने दम पर टीम को कई बार चैंपियन बनाया, जिसे दर्शक मैदान पर देखने के लिए टिकट खरीदते थे, जब वो अचानक संन्यास (Retirement) का ऐलान कर दे, तो क्या महसूस होगा? और अगर ये संन्यास सिर्फ इसलिए हो क्योंकि नीलामी में उसका नाम किसी ने नहीं लिया-तो खेल की दुनिया कितनी बेरहम लगने लगती है। सोमवार को एक ऐसा ही दिल तोड़ने वाला फैसला सामने आया।

इस महान खिलाड़ी ने की Retirement की घोषणा

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि प्रदीप नरवाल की, जो प्रो कबड्डी लीग (PKL) के इतिहास के सबसे सफल रेडर रहे हैं। 28 साल की उम्र में उन्होंने खेल से संन्यास (Retirement) का ऐलान कर दिया।

पीकेएल सीजन 12 की नीलामी में कोई भी टीम प्रदीप नरवाल को खरीदने को तैयार नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने संन्यास (Retirement) का फैसला किया और अब कोच के तौर पर नई पारी की शुरुआत करेंगे। इस फैसले के पीछे ठुकराए खिलाड़ी का दर्द साफ झलकता है।

यह भी पढ़ें-IPL 2025 में मचाया धमाल, अब टीम इंडिया की जर्सी पहनने को तैयार ये 5 यूथ स्टार्स.

रिकॉर्ड्स की लंबी लिस्ट, लेकिन विदाई बेहद खामोश

प्रदीप ने अपने करियर में 1801 रेड पॉइंट बनाए, जो पीकेएल इतिहास में सबसे ज्यादा हैं। उनका औसत 9.47 रेड पॉइंट प्रति मैच रहा। उन्होंने पटना पाइरेट्स के लिए पांच सीजन खेले और तीन बार टीम को खिताब दिलाया।

बाद में वह यूपी योद्धास और बेंगलुरु बुल्स का भी हिस्सा रहे। हालांकि, इन टीमों के साथ उनका प्रदर्शन पहले जैसा नहीं रहा। पिछले कुछ सीजन में वह टॉप फॉर्म में वापसी नहीं कर सके। लगातार मिल रहे मौके के बावजूद वह खुद को साबित नहीं कर पाए।

अब इस क्षेत्र में बनाएंगे करियर

प्रदीप ने खेल पत्रकार सुनील तनेजा के साथ एक लाइव वीडियो में संन्यास का ऐलान किया और बताया कि अब वह कोच के तौर पर युवा खिलाड़ियों को ट्रेन करेंगे। उनका मानना है कि उन्होंने जो अनुभव मैदान पर पाया है, वही अब नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।

प्रदीप का यह फैसला सिर्फ एक खिलाड़ी का संन्यास नहीं, बल्कि उस सच्चाई का आईना है जिसमें प्रदर्शन से ज्यादा बाज़ार की मांग हावी हो जाती है। वह खिलाड़ी जो कभी स्टेडियम में सबसे ज़्यादा तालियां बटोरता था, आज बिना शोर-शराबे के विदा हो गया।

यह भी पढ़ें-6,6,6,6,6,6… बेन स्टोक्स ने मचाया वनडे क्रिकेट में तूफान, 182 रन की पारी खेल अकेले ही उड़ा दी विपक्षी टीम

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version