CSK: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की लगातार दो हार ने फैंस को चिंता में डाल दिया है। टीम के पास एक दिग्गज बल्लेबाज है जो शानदार फॉर्म में है, लेकिन जब टीम को उसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तब वह बल्लेबाजी के लिए नहीं आ रहा।
वह निचले क्रम में खेलने उतर रहा है, जब तक खेल सीएसके के हाथ से फिसल चुका होता है। यही वजह है कि अब क्रिकेट प्रशंसक और विशेषज्ञ सवाल उठा रहे हैं।
बल्लेबाजी पोजीशन पर उठे सवाल
हम सीएसके (CSK) के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की, जो इस सीजन में बेहतरीन लय में नजर आए हैं। उन्होंने अब तक जो पारियां खेली हैं, उनमें उनका स्ट्राइक रेट ठीक रहा है, लेकिन उन्होंने जब जरूरत थी, तब वे RCB के खिलाफ 9वें और RR के खिलाफ 7वें नंबर पर उतरे।
आरसीबी के खिलाफ सीएसके (CSK) के मैच में धोनी ने 16 गेंदों पर 187.50 की स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 30 रन बनाए, लेकिन वह नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने 11 गेंदों पर 16 रन बनाए, लेकिन उन्हें सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा गया।
धोनी जब भी क्रीज पर आए, उन्होंने तेजी से रन बनाए, लेकिन तब तक मैच सीएसके (CSK) के हाथ से फिसल चुका था। अगर वह पहले बल्लेबाजी के लिए आते, तो शायद टीम को अलग नतीजा देखने को मिलता।
यह भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘Ghibli’ ट्रेंड, जानें कैसे बनेगी क्यूट तस्वीरें?
आलोचकों के निशाने पर क्यों आए धोनी?
धोनी हमेशा टीम की जरूरत को प्राथमिकता देते हैं, लेकिन इस बार उनकी बैटिंग पोजीशन पर सवाल उठ रहे हैं। जब वह शानदार टच में हैं, तो आखिर वह सीएसके (CSK) के लिए इतने नीचे बल्लेबाजी के लिए क्यों आ रहे हैं? क्या यह उनकी खुद की रणनीति है, या फिर टीम प्रबंधन का फैसला?
CSK को वापसी करनी है तो धोनी को आना होगा ऊपर
पूर्व क्रिकेटरों और फैंस का मानना है कि अगर सीएसके (CSK) को टूर्नामेंट में वापसी करनी है, तो धोनी को बल्लेबाजी क्रम को लेकर बड़ा फैसला लेना होगा। वह बेहतरीन फिनिशर हैं, लेकिन अगर वह खुद को सही समय पर मौका नहीं देंगे, तो सीएसके के लिए आगे की राह मुश्किल हो सकती है।