Shreyas Iyer : विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) का मैच होना है,रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार शुरुआत किया है। भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 में खेले गए अपने सभी 5 मैच जीत लिए है। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव हो सकते है,भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बाहर कर सकते है,क्योंकि उनका विश्व कप में अभी उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है।
यह खिलाड़ी लेगा Shreyas Iyer की जगह

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अब तक खेले गए सभी 5 मुकाबलों में टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर को जगह दी है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने विश्व कप 2023 में अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में 5 मैचों की 5 पारियों में 43.33 की औसत से 130 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से केवल एक अर्धशतकीय पारी निकली है। उनके लचर प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाकर उनकी जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया को के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
कुछ इस तरह होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले पर दुनियाँभर के क्रिकेट फैंस की नजर है। भारतीय टीम इस मुकाबलें से पहले अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच में शामिल टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जगह उपकप्तान हार्दिक पंड्या की वापसी हो सकती है। वहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जगह टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन (Ishan Kishan) को जगह मिल सकती है। ईशान किशन के आने से भारतीय टीम के पास मध्यक्रम में भी एक बाएं हाथ के बल्लेबाज का विकल्प हो जाएगा।
भारतीय टीम की नजरें रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत हासिल कर वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह पक्की करने पर होगी। इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के प्रदर्शन को देखते हुए तुलनात्मक अध्ययन किया जाए तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) का पलड़ा भारी लगता है,क्योंकि जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड इस वर्ल्ड कप में 3 बड़े मुकबलें हार चुकी है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान),शुभमन गिल,विराट कोहली,ईशान किशन,केएल राहुल,हार्दिक पंड्या,रविंद्र जडेजा,मोहम्मद शमी,जसप्रीत बुमराह,कुलदीप यादव,मोहम्मद सिराज