Arshdeep Singh : भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई। सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से धूल गया,दूसरे मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को 5 विकेट से शिकस्त दे दिया और अंतिम मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान को 106 रनों के भारी अंतर से हराया। इन सबके बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का इस सीरीज में भी प्रदर्शन बेहद खराब रहा। जिसके बाद से फैंस उनकी खूब आलोचना कर रहे है।
यह खिलाड़ी ले सकता है Arshdeep Singh की जगह
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का हालिया फॉर्म बहुत खराब रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 टी20 मैचों की सीरीज के दौरान भी वह फ्लॉप साबित हुए,साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली सीरीज के दूसरे मुकाबले में बहुत महंगे साबित हुए। सीरीज के अंतिम मैच में भी अर्शदीप सिंह अपना बहुत प्रभाव नहीं छोड़ पाएं और 2 ओवर में 13 रन देकर केवल एक सफलता ही हासिल कर पाए।
इनके लगातार खराब प्रदर्शन के चलते फैंस का यह मानना है की इनकी जगह भारतीय युवा तेज गेंदबाज मोहसिन खान (Mohsin Khan) को भारतीय टीम में मौका दिया जाए। आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जेन्ट्स की तरफ से खेलते हुए मोहसिन खान ने शानदार प्रदर्शन किया था। आईपीएल के पिछले सत्र में यह चोट के चलते खेल नहीं पाए थे।
यह भी पढ़े,, IPL का स्टार इंटरनेशनल में हुआ बेकार, रोहित शर्मा का ये चहेता खिलाड़ी अब नहीं पहन सकेगा भारत की जर्सी!
मोहसिन खान का टी20 करियर
भारतीय युवा तेज गेंदबाज मोहसिन खान (Mohsin Khan) टीम इंडिया के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की ही तरह गेंदबाजी करते है। अर्शदीप के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद फैंस का मानना है की उनकी जगह टीम में मोहसिन खान को जगह मिलनी चाहिए है।
मोहसिन खान (Mohsin Khan) का अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं हुआ है लेकिन घरेलू स्तर पर टी20 फॉर्मेट में इनका प्रदर्शन शानदार रहा है। इन्होंने 45 मैचों की 44 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 61 विकेट अपने नाम किया है। इस दौरान इनकी ईकानमी रेट 6.92 की रही है और इनका बेस्ट प्रदर्शन 16 रन डेक 4 विकेट है।
यह भी पढ़े,,पहले सूर्यकुमार ने ठोका शतक, फिर कुलदीप ने खोला पंजा, तो भारत ने साउथ अफ्रीका को 106 रनों से रौंदा