This Player Can Retire From Team India After World Cup 2023

Team India: क्रिकेट का महाकुम्भ यानि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है। अगले लगभग डेढ़ महीने तक विश्व की 10 सबसे बेहतरीन टीमें चैंपियन बनने के लिए आपस में भिड़ेंगी। टीम इंडिया (Team India) को बतौर मेजबान ख़िताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वर्ल्ड कप के लिए चयनित भारतीय स्क्वाड में काफी सारे मैच विनर खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, जिसके चलते भारत का प्लेऑफ तक पहुंचना तो लगभग तय नजर आ रहा है।

हालांकि, कुछ भारतीय खिलाड़ियों के इस वर्ल्ड कप के बाद सन्यांस लेने की संभावना भी जताई जा रही है। कुछ खिलाड़ी अपनी उम्र के चलते तो कुछ अपनी फॉर्म के चलते यह फैसला ले सकते हैं। मगर एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो कप्तान रोहित शर्मा की दादागिरी के चलते रिटायरमेंट ले सकता है।

वर्ल्ड कप 2023 के बाद Team India से संन्यास लेगा ये खिलाड़ी

Team India World Cup 2023
Team India World Cup 2023

वर्ल्ड कप 2023 के लिए चयनित अक्षर पटेल के एशिया कप 2023 के दौरान चोटिल हो जाने के बाद अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन आश्विन को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया। अश्विन के अलावा कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा के रूप में टीम में दो स्पिनर्स और हैं, लेकिन यहां सवाल उस पर खड़ा होता है, जिस तरह से अश्विन को स्क्वाड (Team India) में शामिल किया गया है।

एशिया कप में अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में अश्विन को खेलने का मौका दिया गया। यहां उन्होंने 2 मैचों में 4 विकेट लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दे दिया। आपको बता दें कि इससे पहले अश्विन ने अपना आखिरी वनडे जनवरी 2022 में खेला था। वर्ल्ड कप से पहले उन्हें सिर्फ दो मैच खेलने का मौका मिला। अभ्यास के अभाव में अश्विन का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन भी प्रभावित हो सकता है। ऐसे में यह कप्तान रोहित शर्मा की दादागिरी टीम भारत को काफी भरी पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर – संजू सैमसन की रातों-रात चमकी किस्मत, BCCI ने अचानक करवाई वर्ल्ड कप 2023 में एंट्री

वर्ल्ड कप के बाद ले सकते हैं सन्यांस

वर्ल्ड कप 2023 के बाद संन्यास लेगा ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा की दादागिरी की वजह से अब नहीं चाहता है टीम इंडिया में खेलना
R Ashwin

दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन वर्ल्ड कप 2023 के बाद सन्यांस की घोषणा भी कर सकते हैं। पिछले डेढ़ साल में उन्हें जिस तरह से वनडे प्रारूप में नजरअंदाज किया गया है, उससे किसी भी खिलाड़ी का मनोबल टूट सकता है। हालांकि, अश्विन ने हार नहीं मानी और टेस्ट प्रारूप में लगातार अच्छा खेल दिखाते रहे।

37 साल के अश्विन 2011 में एमएस धोनी की अगुवाई में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम (Team India) का हिस्सा थे। उन्हें उस टूर्नामेंट में कुछ मैच खेलने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया। ऐसे में अब माना जा रहा है कि अश्विन रोहित कि दादागिरी के अलावा अपनी बढ़ती उम्र के कारण भी सन्यांस का ऐलान कर सकते हैं।

ऐसा रहा है करियर

वर्ल्ड कप 2023 के बाद संन्यास लेगा ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा की दादागिरी की वजह से अब नहीं चाहता है टीम इंडिया में खेलना
R Ashwin

दाएं हाथ के ऑफ़ स्पिनर ने अब तक खेले 115 वनडे मैचों में 4.95 की इकॉनमी रेट से 155 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा 65 टी20 मैचों में उनके नाम 72 सफलताएं दर्ज हैं। टेस्ट प्रारूप की बात करें, तो इसमें भी अश्विन ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने 94 टेस्ट मैचों की 178 पारियों में 23.66 की औसत से 489 विकेट झटके हैं।

अश्विन ने बल्ले से भी टीम इंडिया (Team India) के लिए योगदान दिया है। उन्होंने वनडे में 707 रन, टी20 में 184 रन टेस्ट क्रिकेट में 5 शतकों और 14 अर्धशतकों की मदद से 3185 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के साथ सेमीफाइनल में खेलेंगी ये 3 टीमें, तो इस 1 टीम का फाइनल में पहुंचना पहले ही हुआ तय