Team India : टीम इंडिया इन दिनों वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) तैयारियों में जुटी हुई है है,इसी बीच भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 3 वनडे मैचों की घरेलू सीरीज खेल रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे, इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में टीम इंडिया (Team India) का एक खिलाड़ी बुरी तरह से फ्लॉप हुआ। यह खिलाड़ी सिर्फ इस सीरीज में नहीं बल्कि कई मुकाबलों से लगातार फ्लॉप प्रदर्शन कर रहा है,उसके बाद भी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उसको लगातार मौके दे रहे,आइए जानते है आखिर कौन है वह खिलाड़ी जो लगातार खराब प्रदर्शन करने के बाद भी टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह बना लेता है।
फ्लॉप होने के बाद भी Team India में मिल रहा मौका

जब भी कोई खिलाड़ी खराब प्रदर्शन करता है तो उसे टीम इंडिया (Team India) के चयनकर्ता अगली सीरीज से भारतीय टीम के दल से बाहर कर देते है लेकिन टीम का एक ऐसा खिलाड़ी है,जो लगातार खराब प्रदर्शन करने के बाद भी टीम इंडिया का हिस्सा बना हुआ है। हम जिस खिलाड़ी कई बात कर रहे है वह खिलाड़ी टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) है,जो लगातार फ्लॉप होने के बात भी भारतीय टीम में जगह बना रहे है।
इतना ही नहीं एशिया कप 2023 के कई मुकाबलों में इनकी वजह से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को भी टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ा था। शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की भारतीय टीम का भी हिस्सा है,ऐसे में इनके लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के बाद फैंस वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम में इनकी जगह को लेकर सवाल उठा रहे है।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी हो रही खूब पिटाई

टीम इंडिया ( Team India) के ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) को एशिया कप में कई मुकाबलों में टीम इंडिया में जगह दी गई थी,वहाँ पर भी लॉर्ड ठाकुर अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए थे,अब भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले 2 मैचों में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी लेकिन यह दोनों ही मैचों में पूरी तरह से फ्लॉप हो गए। पहले मैच में शार्दूल ठाकुर ने 10 ओवर में 78 रन खर्च कर दिए और एक भी सफलता हाथ नहीं लगी,जबकि दूसरे मैच में उन्होंने केवल 4 ओवर गेंदबाजी की और 35 रन दे दिए।
शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) को इस सीरीज में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन एशिया कप 2023 में 3 पारियों में बल्लेबाजी करने का अवसर मिला था वहाँ पर भी वह फ्लॉप हो गए। फैंस के अनुसार शार्दूल ठाकुर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वजह से टीम इंडिया में जगह बना रहे है,शार्दूल को टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के टीम से भी बाहर किया जाना चाहिए।