Posted inक्रिकेट

भारत-नीदरलैंड मैच से पहले हार्दिक पांड्या के बाद ये खिलाड़ी चोटिल होकर वर्ल्ड कप 2023 से हुआ बाहर, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान 

This Player Got Injured Before The Ind Vs Ned Match And Was Ruled Out Of World Cup 2023.

IND vs NED: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) अपने अंतिम चरण पर आ पंहुचा है। भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के रूप में तीन टीमों ने सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में से कोई एक प्लेऑफ में जाने वाली चौथी टीम हो सकती है।

दूसरी तरह डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और नीदरलैंड आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। हालांकि, इन्हे अभी अपने ग्रुप स्टेज के एक – एक मैच खेलने हैं। इसी क्रम में नीदरलैंड का सामना 12 नवंबर को भारत (IND vs NED) से होना है, जहां ऑरेंज आर्मी की कोशिश होगी कि मेजबानों को हराकर टूर्नामेंट को जीत के साथ खत्म किया जाए। मगर इस मुकाबले से पहले नीदरलैंड को बड़ा झटका लगा है, उनका एक धाकड़ खिलाड़ी चोटिल हो गया है।

IND vs NED मैच से पहले चोटिल हुआ ये खिलाड़ी

Netherlands Cricket Team

भारत और नीदरलैंड (IND vs NED) के बीच 12 नवंबर को बैंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से पहले नीदरलैंड की टीम में एक बड़ा झटका लगा है। उनके तेज गेंदबाज रयान क्लेन (Ryan Klein) चोटिल हो गए हैं उन्हें 15 सदस्यीय टीम से बाहर होना पड़ा है। आपको बता दें कि टीम इंडिया के उपकप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

हालांकि, क्लेन ने स्क्वाड का हिस्सा होते हुए भी वर्ल्ड कप 2023 में अपनी टीम के लिए महज एक मुकाबला खेला था। उनका यह मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ था, जिसमें उन्होंने कुल सात ओवरों गेंदबाजी की थी, मगर कोई सफलता हासिल नहीं कर सके। अब रयान क्लेन के स्थान पर युवा बल्लेबाज नोआ क्रॉस (Noah Croes) को ऑरेंज जर्सी वाली टीम की स्क्वाड में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें: भारत समेत 3 टीमों ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, अब नंबर 4 पर पाकिस्तान नहीं, ये टीम कर रही क्वालीफाई

नोआ क्रॉस दिलाएंगे नीदरलैंड को भारत के खिलाफ जीत!

Noah Croes

चोटिल रयान क्लेन के स्थान पर युवा बल्लेबाज नोआ क्रॉस को भारत (IND vs NED) के खिलाफ मुकाबले के लिए ऑरेंज जर्सी वाली टीम की स्क्वाड में शामिल किया गया है। उन्होंने अब तक केवल एक वनडे मुकाबला खेला है, जिसमें उनके बल्ले से केवल 7 रन निकले हैं। ऐसे में देखना होगा कि क्या नोआ भारत के लिए खिलाफ कोई उलटफेर कर सकते हैं या नहीं।

आपको बता दें कि नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 के 15वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देकर क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी थी। स्कॉट एडवर्ड्स की अगुवाई वाली टीम ने प्रोटियाज टीम को 38 रन से मात दी थी।

यह भी पढ़ें: सबसे तेज दोहरा शतक लगा चुके हैं ये 5 बल्लेबाज, टीम इंडिया का ये धुरंधर लगा चुका हैं सबसे तेज डबल सेंचुरी

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version