Posted inक्रिकेट

18 करोड़ का प्राइस टैग, लेकिन परफॉर्मेंस ZERO! IPL 2025 में 4 मैचों में सिर्फ 1 विकेट में सिमट गया ये खिलाड़ी

This Player Got Limited To Just 1 Wicket In 4 Matches In Ipl 2025

IPL 2025 : आईपीएल 2025 (IPL 2025) में एक ऐसा खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप साबित हो रहा है, जिसे उसकी फ्रेंचाइज़ी ने पूरे 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। फैंस को इस स्टार से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन सीजन की शुरुआत से ही उसका प्रदर्शन हर मैच में गिरता चला गया। आंकड़े भी इस खिलाड़ी के संघर्ष की कहानी खुद बयां कर रहे हैं।

चार मैचों में इस प्लेयर के नाम सिर्फ 1 विकेट है, वो भी तब जबकि टीम को हर मुकाबले में उसकी जरूरत थी। अब सोशल मीडिया पर यही सवाल उठ रहा है कि आखिर इतने बड़े प्राइस टैग का क्या फायदा, जब प्रदर्शन शून्य हो?

IPL 2025 में बुरी तरह फ्लॉप

जी हां, यहां बात हो रही है अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) की। उन्हें आईपीएल 2025 (IPL 2025) गुजरात टाइटंस ने 18 करोड़ में रिटेन किया था, लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) में वो अभी तक अपनी लय में नजर नहीं आए हैं।

गुजरात टाइटंस की गेंदबाज़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में पहले जैसी धार नहीं है उसका एक बड़ा कारण राशिद का बेअसर होना है। मैच दर मैच उनके खिलाफ बल्लेबाज खुलकर रन बना रहे हैं। विकेट न लेना और रन खर्च करना, दोनों ही टीम के लिए सिरदर्द बन चुका है।

कुल मिलाकर राशिद खान अभी तक इस सीजन ((IPL 2025) में 4 मैच खेल चुके हैं और इसमें 14 ओवर की गेंदबाजी कर चुके हैं लेकिन उन्हें विकेट सिर्फ 1 ही मिला है, वो भी सीजन के पहले ही मैच में। वहीं इन 14 ओवर में राशिद ने 143 रन खर्च दिए हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूटा

क्रिकेट फैंस अब राशिद की फॉर्म पर सवाल उठाने लगे हैं। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर मीम्स की बाढ़ आ चुकी है, जहां लोग 18 करोड़ के इस खिलाड़ी को “ओवररेटेड” तक कहने लगे हैं। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में ये प्रदर्शन खुद राशिद के लिए भी खतरे की घंटी है।

गुजरात को चाहिए ‘पुराना राशिद’ वापस

गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2025 (IPL 2025)  प्लेऑफ की दौड़ में है, लेकिन आगे के मैचों के लिए राशिद की फॉर्म में वापसी बेहद जरूरी है, राशिद अब खुद पर नियंत्रण नहीं रख पा रहा। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को जल्द कोई ठोस रणनीति बनानी होगी।

Exit mobile version