आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की शुरुआत बेहद ही खराब रही जहां टीम ने खेले गए तीन में से केवल एक मैच में जीत हासिल की है, जहां स्टार खिलाड़ियों से सजी मुंबई इंडियंस अभी भी चैंपियंस की तरह नहीं खेल पा रही है. हालांकि इस बीच देखा जाए तो टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी मौजूद है, जो पुरी तरह से मैनेजमेंट और अपनी टीम के लिए बोझ बन चुका है. इस खिलाड़ी के ऊपर 30 लाख रुपए खर्च करने के बावजूद भी किसी तरह से यह खिलाड़ी टीम के लिए काम नहीं आ रहा है.
Mumbai Indians: टीम के लिए बोझ बना ये खिलाड़ी
आईपीएल 2025 के निलामी में अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपए के बेस प्राइस में खरीदा. अभी तक इस खिलाड़ी को आईपीएल में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. 5 आईपीएल मैच में इस खिलाड़ी ने केवल 13 रन बनाए हैं और केवल तीन विकेट ही ले चुके हैं जिनकी इकोनॉमी 9.6 की रही है जो काफी ज्यादा महंगे साबित होते नजर आ रहे हैं.
दरअसल इन्हे टीम में मौके नहीं मिलने के पीछे वजह यह है कि टीम को उनकी गेंदबाजी पर उतना ज्यादा भरोसा नहीं है. यही वजह है कि अभी तक इस सीजन में टीम ने जो शुरुआती 3 मैच खेले हैं उन तीनों मैच से अर्जुन तेंदुलकर गायब रहे जिनकी जगह पर उभरते हुए सितारे विग्नेश पुथुर और अश्विनी कुमार को मौके दिए जा रहे हैं.
30 लाख खर्च करने के बाद भी नहीं आ रहे काम
रोहित शर्मा की कप्तानी में आईपीएल डेब्यु करने वाले अर्जुन तेंदुलकर को भले ही इस बार 30 लाख रुपए के साथ टीम ने शामिल किया है लेकिन अभी तक इस कीमत के साथ वह टीम के बिल्कुल भी काम नहीं आ सके हैं और ऐसा लग रहा है कि पूरा सीजन उन्हें इसी तरह बेंच पर बैठे बिताना होगा. टीम में ट्रेट बोल्ट और दीपक चाहर जैसे कई गेंदबाज हैं जिन्हें अर्जुन तेंदुलकर से ऊपर मौके मिल रहे हैं.
यही वजह है कि आने वाले समय में अर्जुन तेंदुलकर को टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में काफी संघर्ष करना पड़ेगा. हर साल उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम खरीद तो लेती है लेकिन मौका नहीं मिलता है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक पांड्या कब तक इस खिलाड़ी की परीक्षा लेते हैं.
अब तक नहीं मिले ज्यादा मौके
अर्जुन तेंदुलकर को 2023 में 4 मैच खेलने के मौके मिले जहां उन्होंने केवल 13 रन बनाए और तीन विकेट हासिल किए है. वही 2024 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उन्हें एक मैच खेलने का मौका मिला जिसमें वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. पहले ऐसा लगता था कि इस खिलाड़ी पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इसलिए इन्वेस्ट कर रही है ताकि भविष्य में वह इनका इस्तेमाल करें लेकिन पिछले तीन-चार सालों से अर्जुन तेंदुलकर के साथ इसी तरह का व्यवहार हो रहा है. हर सीजन वो नई उम्मीद के साथ आते जरूर है लेकिन टीम में मौके नहीं मिल पाते हैं.
Read Also: IPL 2025: पूर्व भारतीय खिलाड़ी की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, ये 4 टीमें करेंगी प्लेऑफ में जगह पक्की