Posted inक्रिकेट

गंभीर का सबसे फेवरेट है ये खिलाड़ी, अगर IPL में बनाएगा जीरो रन, तब भी नहीं होगा टीम इंडिया से बाहर

This-Player-Is-Gambhirs-Favorite-Even-If-He-Scores-Zero-Runs-In-Ipl-He-Will-Not-Out-Of-Team-India
gautam gambhir

इस वक्त भारत में खेले जाने वाले आईपीएल (IPL) में टीम इंडिया के एक से बढ़कर एक खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने जब से यह जिम्मेदारी संभाली है, तब से लगातार देखा जा रहा है कि वह अपने एक फेवरेट खिलाड़ी को लगातार टीम में मौके देते नजर आ रहे हैं फिर चाहे यह खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप ही क्यों ना हो.

इसके बावजूद भी कभी इस खिलाड़ी पर एक्शन नहीं लिया जाता है. अब माना जा रहा है कि आईपीएल (IPL) में भी इस खिलाड़ी का बल्ला जो पूरी तरह शांत है, तब भी गौतम गंभीर अपनी आंखें मूंदे हुए हैं और कोई कार्रवाई नहीं होगी. यही वजह है कि इस खिलाड़ी के जगह उन खिलाड़ियों का कैरियर बर्बाद हो रहा है जो इस वक्त टीम में मौका पाने के असली हकदार हैं.

IPL: गंभीर का सबसे फेवरेट है ये खिलाड़ी

हम यहां टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं वनडे और टेस्ट टीम के भारतीय कप्तान रोहित शर्मा है. ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी गवांने के बाद भी इस खिलाड़ी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. रोहित शर्मा ने 3 टेस्ट मैच की पांच पारियों में केवल 31 रन बनाए थे. कई दफा गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा की खराब प्रदर्शन के बारे में अपनी राय व्यक्त की है और यह कहा है कि उन्हें इस बारे में ध्यान देकर अपनी तकनीक में सुधार करना चाहिए लेकिन कभी भी उनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है जिससे रोहित को सीखने का मौका मिल सके.

आईपीएल में फ्लॉप होने के बाद भी नहीं होंगे टीम इंडिया से बाहर

आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अभी तक चारों मैंचो में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. लीग के इतिहास के सबसे सफल कप्तान में शुमार रहे हिटमैन से पिछले साल कप्तानी छीन ली गई और अभी तक चार मैंचो में 9.5 की घटिया औसत से उन्होंने केवल 38 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च उसको 17 रन रहा है.

इससे समझा जा सकता है कि वह कितनी बुरी स्थिति से गुजर रहे हैं, जबकि वह इस बार मुंबई के सबसे महंगे खिलाड़ी में से एक है जिन्हें टीम ने 16.30 करोड रुपए में रिटर्न किया है. गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद देखा जा रहा है कि रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. सिर्फ आईपीएल (IPL) ही नहीं बल्कि टीम इंडिया को कई जगह पर शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ी है. इसके बावजूद भी रोहित शर्मा पर गौतम गंभीर किसी तरह की कार्रवाई करते नजर नहीं आएंगे.

Read Also: धोनी के रंग में रंगी हुई है पूरी CSK, थाला की वाहवाही कम होती देख खत्म कर दिया इस खिलाड़ी का करियर!

Exit mobile version