Posted inक्रिकेट

A ग्रेड में शामिल होने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन कोहली की वजह से BCCI हुई मजबूर

This Player Is Not Eligible To Be Included In A Grade, Yet Bcci Gave Him A Place

BCCI: आईपीएल 2025 के बीच बीसीसीआई (BCCI) ने केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है, जहां एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में मौका दिया गया है. कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो सालों से कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर चल रहे थे जिनकी वापसी हुई है. वहीं कुछ खिलाड़ी अपने प्रमोशन से काफी ज्यादा गदगद नजर आ रहे हैं, पर इस वक्त देखा जाए तो बीसीसीआई ने कांट्रेक्ट लिस्ट के ए ग्रेड में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया है जो इसके बिल्कुल भी हकदार नहीं है, पर कोहली के कारण मजबूर होकर बीसीसीआई (BCCI) को इस खिलाड़ी को ग्रेड ए में रखना पड़ा.

BCCI: ए ग्रेड में शामिल होने लायक नहीं है ये खिलाड़ी

इस बार बीसीसीआई (BCCI) ने जो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है, उसमें 34 खिलाड़ियों को चार ग्रेड में बांटा गया है, जिसमें एक नाम गेंदबाज मोहम्मद सिराज का भी है जिन्हें बीसीसीआई ने केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत के साथ ग्रेड ए में मौका दिया है, लेकिन यह खिलाड़ी किसी भी रूप में ग्रेड ए में अपनी जगह बनाने के लिए काबिल नजर नहीं आ रहे हैं.

इसके बावजूद भी बीसीसीआई की तरफ से बहुत बड़ा तोहफा मिला है जिन्हें ग्रेड ए में शामिल करने के साथ ही सालाना 5 करोड रुपए सैलरी के रूप में दिए जाएंगे.

कोहली की वजह से मजबूर हुई बीसीसीआई

ग्रेड ए में शामिल हुए मोहम्मद सिराज को टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैंचो के लिए 3 लाख की मैच फीस मिलती है. आपको बता दे कि आस्ट्रेलिया दौरे के बाद मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था.

उसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर कर दिया जाएगा लेकिन बीसीसीआई (BCCI) ने इस खिलाड़ी को शामिल करते हुए एक और मौका दिया है जहां मोहम्मद सिराज के पास अब इस मौके का भरपूर रूप से इस्तेमाल करने का अवसर है. कहीं ना कहीं ऐसा लग रहा है कि विराट कोहली का करीबी और पसंदीदा होने का फायदा सिराज को मिलता नजर आ रहा है जिसके आगे बीसीसीआई मजबूर है.

ऑफिशल वेबसाइट से की घोषणा

आपको बता दे की 21 अप्रैल को बीसीसीआई ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट के जरिए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान कर दिया है जो 1 अक्टूबर 2024 से लेकर 23 सितंबर 2025 तक के लिए है. इस बार ए प्लस ग्रेड में चार, ए ग्रेड में 6, बी ग्रेड में 5 और सी ग्रेड में कुल 19 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

Read Also: IPL 2025 के बीच छाया मातम, ब्रेन ट्यूमर से 20 साल के खिलाड़ी का निधन, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Exit mobile version