Posted inक्रिकेट

IPL 2025 का वन मैन आर्मी है ये खिलाड़ी, हर मैच में ठोकता है रन पर रन

This-Player-Is-One-Man-Army-Of-Ipl-2025

IPL 2025 : आईपीएल 2025 (IPL 2025) में एक खिलाड़ी ऐसा है जो लगातार अपनी टीम को अकेले दम पर आगे बढ़ा रहा है। हर मुकाबले में उसके बल्ले से निकल रहे रन विपक्षियों के लिए सिरदर्द बन चुके हैं। मैदान पर उतरते ही वह ऐसा कहर बरपाता है कि गेंदबाज़ों की रणनीति धरी की धरी रह जाती है।

जब टीम संकट में होती है, तब वही सबसे बड़ी उम्मीद बनकर उभरता है। उसकी मौजूदगी ही आईपीएल 2025 में उसकी टीम को मजबूती दे रही है।

चार मैचों में दो अर्धशतक

यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज़ निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) हैं, जिन्होंने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए अब तक 4 मुकाबलों में 50.25 की औसत और 218.48 की स्ट्राइक से 201 रन बनाए हैं।

निकोलस पूरन ने आईपीएल 2025 (IPL 2025)  में अपनी क्लास और क्लीन हिटिंग की ताकत साबित कर दी है। पूरन ने ना केवल रन बनाए, बल्कि ज़रूरत के वक़्त टीम को मुश्किल हालात से भी बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें-LSG vs MI: मिचेल – मार्करम के बाद, LSG के गेंदबाजों ने छुड़ाए मुंबई के छक्के, रोमांचक मुकाबले में 12 रन से जीते मेजबान

IPL 2025 में टीम के अकेले योद्धा बनकर उभरे

IPL जैसे टूर्नामेंट में जब हर दिन मुकाबले बदलते हैं, तब एक बल्लेबाज़ का इस कदर लगातार प्रदर्शन करना उसे खास बना देता है। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पूरन वही नाम हैं, जिन पर आईपीएल 2025 (IPL 2025) में हर बार टीम की उम्मीदें टिकी रहती हैं।

फिर चाहे  वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 30 गेंदों पर 75 रनों की तेज़ पारी हो या सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 26 गेंदों पर खेली गई 70 रनों की आतिशी पारी हर बार उन्होंने अपनी मौजूदगी से आईपीएल 2025 (IPL 2025) में टीम को सहारा दिया है।

ऑरेंज कैप हासिल की, अब ट्रॉफी की ओर बढ़ते कदम

जिस तरह से आईपीएल 2025 (IPL 2025) में लखनऊ सुपर जायंट्स को निकोलस पूरन अकेले दम पर खींच रहे हैं, उसे देखते हुए उन्होंने ऑरेंज कैप तो हासिल कर लिया है अब उनके कदम ट्रॉफी की ओर भी बढ़ रहे हैं।

LSG के बाकी बल्लेबाज़ जहां फॉर्म में आने की कोशिश कर रहे हैं, पूरन पहले ही आईपीएल 2025 (IPL 2025) का रंग जमा चुके है और अगर उनका बल्ला ऐसे ही चलता रहा तो LSG पहली बार IPL ट्रॉफी उठाने का सपना भी पूरा कर सकती है।

यह भी पढ़ें-‘पहले हम अलग…’ MI को हराने के बाद, ऋषभ पंत ने बताई जीत की वजह, इस खिलाड़ियों की हुई तारीफ

Exit mobile version