Posted inक्रिकेट

IPL की कमाई IPL पर ही लुटा रहा है ये खिलाड़ी, हर मैच के बाद उठाता है लाखों का नुकसान

This-Player-Is-Wasting-His-Ipl-Earnings-On-Ipl-Itself-He-Suffers-Losses-Worth-Lakhs-After-Every-Match

IPL: इन दिनों क्रिकेट प्रेमियों पर आईपीएल 2025 का खुमार चढ़ा हुआ है। आईपीएल (IPL) का क्रेज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है। क्रिकेट लवर्स हर साल इस लीग का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस मेगा इवेंट के शुरू होने से पहले खिलाड़ियों की नीलामी होती है। तमाम फ्रेंचाइजी करोड़ों रुपए खर्च कर अपनी टीम में खिलाड़ियों को शामिल करते है। आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आईपीएल 2025 में अपनी इस हरकत से लाखों का नुकसान झेल रहा है। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी….

आईपीएल की कमाई आईपीएल में लुटा रहा ये खिलाड़ी

Digvesh Rathi

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा स्पिनर दिग्वेश राठी है। दिग्वेश राठी इस सीजन (IPL) लगातार चर्चा का विषय बने हुए है। उनका शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर दिग्वेश ने लगातार बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया है। लेकिन वह अपने नोटबुक सेलिब्रेशन की वजह से भी सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, दिग्वेश राठी बल्लेबाज को आउट करने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन करते हैं। लेकिन उनका ये अंदाज बीसीसीआई को बिलकुल रास नहीं आ रहा है। जिसके चलते उन्हें अभी तक लाखों रुपए की मैच फीस गंवानी पड़ गई है।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के चक्कर में घर – बार भूला ये ये खिलाड़ी! शादी के 9 साल बाद भी नहीं बन पाया पिता

बीसीसीआई ने लिया एक्शन

Digvesh Rathi

आईपीएल (IPL) के इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलने वाले युवा गेंदबाज दिग्वेश राठी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में प्रियांश आर्य का विकेट लेकर नोटबुक सेलिब्रेशन किया था। इस दौरान उन्होंने प्रियांश आर्य के कंधे से कंधा टकराया था और नोटबुक में कुछ लिखने जैसा इशारा किया था। इस घटना के बाद बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए दिग्वेश राठी के नाम 1 डिमेरिट पॉइंट जोड़ा था और 25 प्रतिशत मैच फीस काटी थी।

हर मैच में लाखों का नुकसान

Digvesh Rathi

हालांकि इसके बाद भी दिग्वेश अपनी हरकतों से बाज नहीं आए, और उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में एक बार फिर यही हरकत की। जिसके बाद बीसीसीआई ने उनपर एक बार फिर एक्शन लेते हुए जुर्माने के तौर पर उनके खाते में 2 डिमेरिट पॉइंट और 50 प्रतिशत मैच फीस काटी गई। इसका मतलब ये है कि पंजाब के खिलाफ मैच फीस के तौर पर उन्हें 1.87 लाख का चुना गया था। वहीं, मुंबई के खिलाफ उनकी मैच फीस से 3.75 लाख रुपए कांटे गए। खास बात यह है कि उन्हें मेगा ऑक्शन (IPL)  में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 30 लाख रुपए की बेस प्राइज पर खरीदा था। इसके अलावा मैच फीस के तौर पर हर मैच में 7.5 लाख रुपए अलग से दिए जाते हैं। जुर्माने का पैसा उनकी इसी मैच फीस से काटा जाएगा।

यह भी पढ़ें: इंजेक्शन से नशा करने के चक्कर में बैन हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन फिर भी खाता है बीफ-सुअर का मांस

Exit mobile version