Posted inक्रिकेट

जसप्रीत बुमराह-उमरान मलिक से खतरनाक इस खिलाड़ी ने छोड़ा भारत, अब इस देश से खेलने का किया फैसला

This Player Like Jasprit Bumrah-Umran Malik Left Team India

Team India: भारत में क्रिकेट की पूजा की जाती है और ये बात किसी से छिपी नहीं है. आज के दौर में प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ भी रही है. तो आईपीएल एक ऐसा मंच बन गया है जिसके जरिए युवाओं को उम्मीद से पहले ही टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल जा रहा है. लेकिन कई खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी बीसीसीआई की नजरअंदाजगी का भेंट चढ़ रहे हैं. जिसके चलते कुछ युवाओं ने अलग कदम उठाया और देश छोड़ दूसरी टीम का दामन थाम लिया. ऐसा ही कुछ हम आपको अपनी इस खबर में बताने जा रहे हैं.

देश छोड़ विदेशों के लिए खेल रहे हैं ये खिलाड़ी

एक दौर था जब भारतीय खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) की ओर से खेलने का सौभाग्य नहीं प्राप्त होता था तो वो अपना जीवनयापन के लिए दूसरे क्षेत्र में हाथ आजमाते थे. लेकिन आज के दौर में युवा अपने सपने को पूरा करने के लिए दूसरे देशों का भी दामन थामने से नहीं गुरेज कर रहे हैं. इसका सबसे बड़ा उदाहरण उन्मुक्त चंद जैसे कई खिलाड़ी हैं जो भारत देश छोड़ दूसरी टीमों के लिए अंतरार्ष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं. इस लिस्ट में एक बड़ा नाम गुरिंदर संधू का भी शामिल है.

गुरिंदर की कहानी बेहद संघर्ष भरी है. ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने काफी लंबे समय तक पिज्जा डिलीवरी का काम किया. इसके बावजूद क्रिकेट खेलना का उनका सपना नहीं टूटा और आखिर में उसे पूरा करने के लिए उन्होंने एडी-चोटी का जोर लगा दिया.

संघर्षों से जूझते हुए गुरिंदर संधू ने पूरा किया क्रिकेट का सपना

गुरिंदर संधू का जन्म 1993 में ब्लैकटाउन, न्यू साउथ वेल्स में हुआ. कहते हैं कि उन्होंने क्रिकेट का सपना पूरा करने के लिए काफली समय तक पिज्जा डिलीवरी का काम किया था. विकीपीडिया के मुताबिक आज के तौर में वो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं, जो तस्मानिया के लिए खेल रहे हैं. अच्छी बात तो यह है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वो अपने देश का प्रतिनिधित्व भी कर चुके है. उन्होंने 2012 आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा थे.

गुरिंदर संधू ने 2011-12 बिग बैश लीग सीजन में सिडनी थंडर के लिए उम्रदराज क्रिकेटर के तौर डेब्यू किया. इसके अलावा साल 2012–2013 के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट सत्र के आखिर में वो न्यू साउथ वेल्स के लिए अपनी लिस्ट ए और प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत की थी. इतना ही नहीं वो आईपीएल जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर भी खेल चुके हैं. हालांकि उन्हें एक ही मैच में खेलने का मौका मिला था. ऐसे टीम इंडिया (Team India) के भी कई खिलाड़ी हैं जो ओमान से लेकर अमेरिका, यूएई, इंग्लैंड जैसे देशों के लिए खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 14 चौके, 2 छक्के, एशिया कप में भारत की बेटियों ने बढ़ाया देश का मान, बंग्लादेश को 31 रनों से हरा हासिल किया खिताब

Exit mobile version