Team India : मौजूदा समय में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जाने वाली 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के हार के साथ ही भारतीय टीम 12 सालों के बाद घर में शृंखला हार गई। इस शृंखला के बीच में ही फैंस के बीच टीम इंडिया (Team India) के एक धाकड़ खिलाड़ी को लेकर चर्चा हो रही है, जिस खिलाड़ी ने अपने बचपन के कोच की बेटी को ही अपना दिल दे दिया था। आज हम भारतीय खिलाड़ी के कोच के बेटी के साथ प्रेम कहानी के बारें में बताने वाले है।
कोच की बेटी पर दिल हार गया Team India का ये खिलाड़ी
मौजूदा समय में न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) की प्रेम कहानी प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल 3 अप्रैल 2015 को सुरेश रैना ने प्रियंका चौधरी से शादी रचाई थी।
दरअसल भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना जम्मू-कश्मीर के मूल निवासी है, इनकी पत्नी प्रियंका के पिता सतपाल शर्मा एक टीचर होने के साथ-साथ स्पोर्ट्स टीचर भी थे, बचपन में ही इनकी प्रियंका के साथ दोस्ती हो गई थी। बाद में दोनों की दोस्ती में बाद में प्यार में बदल गई और अप्रैल 2015 में शादी के बंधन में बंध गए।
टीम इंडिया का लंबे समय तक किया प्रतिनिधित्व
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने लंबे समय तक भारतीय टीम (Team India) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 2005 में डेब्यू करने के बाद सक्रिय रूप से 2018 ट्रक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। 15 अगस्त 2020 को एमएस धोनी के साथ इन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला किया था। इसके अतिरिक्त 2022 में मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद आईपीएल से भी सन्यास की घोषणा कर दी थी।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने इन दो खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा, इस बड़ी बजह को बताया हार का कारण
बेहतरीन रहा है इंटरनेशनल करियर
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आंकड़े जबरदस्त रहे है, धाकड़ खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया है। टेस्ट फॉर्मेट में 18 मैचों की 31 पारियों में 26 की औसत से 768 रन बनाएं है।
वनडे क्रिकेट में 226 मैचों की 194 पारियों में 35.31 की औसत से 5615 रन बनाएं है। वहीं टी20 फॉर्मेट में 78 मैचों की 66 पारियों में 29.18 की औसत से 1605 रन बनाएं है। जबकि गेंदबाजी में टेस्ट में 13, वनडे में 36 और टी20 फॉर्मेट में 13 विकेट लेने में सफल रहे है।
यह भी पढ़ें : पुणे टेस्ट खत्म होते ही इन 3 खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान, गौतम गंभीर की बढ़ाई मुसीबत