Team India: बचपन में लगभग सभी ने अपने घर में छोटी – बड़ी चीजों की चोरी की है। उम्र बढ़ने और समझदारी के साथ यह हरकत बंद हो जाती है। मगर टीम इंडिया (Team India) के एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसकी चोरी करने की आदत अभी तक नहीं गई है। अपनी इस हरकत के चलते उन्हें शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ी है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी और इन पर किस चीज की चोरी का आरोप लगा है।
Team India के इस खिलाड़ी ने की थी चोरी
धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इन दिनों टीम इंडिया (Team India) से दूर चल रहे हैं। मगर डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन की बदौलत वे एक बार फिर टीम में जगह हासिल कर सकते हैं। इसी बीच ईशान किशन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। ईशान को एक बार चोरी के आरोप में होटल के सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ लिया था। इतना ही नहीं उनके बैग से चोरी टेलीफ़ोन भी मिला था।
यह भी पढ़ें: ‘अगले मैच से पहले सोचना….’ एकतरफा जीत के बावजूद संतुष्ट नहीं हैं कप्तान सूर्यकुमार यादव, बदलाव के दिए संकेत
ईशान किशन ने की थी चोरी?
दरअसल, होटल से चेकआउट के समय सिक्योरिटी गार्ड को ईशान किशन के बैग से होटल का टेलीफ़ोन मिला। हालांकि, यह एक प्रैंक था, ईशान ने फोन चोरी नहीं किया था। मुंबई इंडियंस के पूर्व गेंदबाजी कोच शेन बांड ने टीम के ट्रेनर पॉल चैंपमैन के साथ मिलकर यह मजाक किया था।
दोनों ने ईशान के बैग में लाउंज का टेलीफोन डाल दिया था, जिसके बाद सिक्योरिटी ने उन्हें रोक लिया था। इस बात का खुलासा खुद रोहित शर्मा ने किया था। उन्होंने बताया कि बांड और चैंपमैन ने अपने प्रैंक में सिक्योरिटी गार्ड को भी शामिल किया हुआ था।
वापसी की कोशिश में जुटे ईशान किशन
ईशान किशन ने दिसंबर 2023 में मानसिक थकान का हवाला देकर टीम इंडिया (Team India) से ब्रेक लिया था। मगर इसके बाद उन्हें वापस टीम में शामिल नहीं किया गया। हालांकि, अब एक बार फिर ईशान डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में रीएंट्री की कोशिशों में जुटे हुए हैं। माना जा रहा है कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी20 स्क्वाड में जगह दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: करियर बचाने के चक्कर में संजू सैमसन ने ताक पर रख दी टीम इंडिया की जीत, लाइव मैच में कर डाली घटिया हरकत