Abhishek Sharma: आईपीएल 2024 में सनराईजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए भारत के युवा क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने इस टूर्नामेंट में अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। साथ ही कई बार गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए नजर आएं है। इन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से इस सीजन फैंस का खूब मनोरंजन किया है। इस दौरान कुछ प्रशंसकों के बीच इनके मेंटर की खूब चर्चा हो रही है,जिनकी गिनती टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटरों में की जाती है। उनसे टिप्स लेकर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपने प्रदर्शन में बहुत सुधार किया है,आगे हम उनके मेंटर के बारे में बताने वाले हैं।
टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी से टिप्स लेते है Abhishek Sharma
भारत के युवा हरफनमौला खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए अपने प्रदर्शन से सबको खूब प्रभावित किया है। इस दौरान उनके मेंटर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर की भी खूब चर्चा रही है,जो लगातार अभिषेक शर्मा को टिप्स देते रहते है। अभिषेक के मेंटर कोई और नहीं भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) है,जो समय – समय में आईपीएल 2024 (IPL 2024) में उनके प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहे है। इस दौरान उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अभिषेक शर्मा के चयन को लेकर भी कहा था की अभी वह टीम इंडिया में खेलने योग्य नहीं है।
आईपीएल 2024 में लिया है गजब का प्रदर्शन
सनराइज़र्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की ओर से खेलते हुए भारत के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने लाजवाब प्रदर्शन से फैंस का खूब मनोरंजन किया है। हैदराबाद को फाइनल तक पहुंचाने में इनका बड़ा योगदान रहा है,इन्होंने इस सीजन 15 मुकाबलों में बल्लेबाजी के दौरान 34.43 की औसत से 482 रन बनाए है,इस दौरान इन्होंने 3 अर्धशतकीय पारियां भी खेली है। 75 रन की नाबाद पारी इस सीजन इनकी बेस्ट पारी रही है,वहीं गेंदबाजी के दौरान 2 विकेट लेने में भी कामयाब रहे है।
टीम इंडिया में जल्द मिल सकता है मौका
कुछ फैंस का यह मानना है की अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का टी20 विश्व कप 2024 के बाद खेली जाने वाली भारत और जिम्बाब्वे की सीरीज में डेब्यू हो सकता है। दोनों देशों के बीच जुलाई में 5 टी20 मैचों की शृंखला खेली जानी है। यह संभावना व्यक्त की जा रही है की टीम के चयनकर्ता इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मायका दे सकते है।