Team India: टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ी हैं जिनकी लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। आपने टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों की लव स्टोरी के बारे में सुना होगा। लेकिन आज हम एक बेहद खास खिलाड़ी की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं. इस खिलाड़ी की लव स्टोरी बाकी खिलाड़ियों की लव स्टोरी से थोड़ी अलग है. इस खिलाड़ी ने अपनी भाभी की बहन से ही शादी की है. हाल ही में इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया था.
Team India के इस खिलाड़ी की काफी दिलचस्प है लव स्टोरी
दरअसल, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) की जिन्होंने हाल ही में शादी की है। उन्होंने हाल ही में दिव्या सिंह (Divya Singh) से शादी की है। उन्होंने अपनी रिसेप्शन पार्टी में अपनी लव स्टोरी बताई। दिव्या मुकेश के बड़े भाई की साली हैं। दिव्या और मुकेश एक साथ पढ़ते थे और दोस्त बन गये। इसके बाद उनसे शादी कर जिंदगी की नई पारी की शुरुआत की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के बीच में शादी कर ली. हालाँकि, वह शादी के तुरंत बाद टीम में शामिल हो गए।
Mukesh Kumar का अब तक का क्रिकेट करियर
मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. हाल ही में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी मौका दिया गया था. अब तक उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. उन्होंने अब तक टीम इंडिया (Team India) के लिए 3 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने 6 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 5.56 की इकोनॉमी से 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने टीम के लिए 14 टी20 मैच भी खेले हैं और 9.4 की इकोनॉमी से 12 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें: दिग्गज कप्तान ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, IPL 2024 होगा अंतिम, जमकर रोएंगे भारतीय फैंस