Team India : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का खिताबी मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान अद्भुत प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस पूरे टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही है फैंस को ऐसी उम्मीद है भारतीय टीम अजेय रहते हुए अपने घर में खेले जा रहे विश्व कप के खिताब को जीतेगी। इसी बीच ऐसा मन जा रहा है टीम इंडिया का दिग्गज खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता है।
फाइनल के बाद संन्यास ले सकता है यह खिलाड़ी

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल क्रिकेट की दो सबसे बड़ी टीमों भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने जा रहा है। आपको बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत भी एक-दूसरे के विरुद्ध ही किया था। इसी बीच ऐसी भी खबर आ रही विश्व कप 2023 के भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर आर अश्विन (R Ashwin) फाइनल के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है। वह लंबे समय से वनडे फॉर्मेट में क्रिकेट नहीं खेल रहे थे लेकिन अक्षर पटेल के अचानक चोटिल होने के बाद उन्हे भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था।
यह भी पढ़े,,वर्ल्ड कप 2023 फाइनल से पहले BCCI ने राहुल द्रविड़ पर लिया एक्शन! अब ये दिग्गज फिर से बनेगा कोच
Team India को दिया है महत्वपूर्ण योगदान

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर आर अश्विन (R Ashwin) का टेस्ट करियर बहुत शानदार रहा है लेकिन एकदिवसीय क्रिकेट में भी उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आर अश्विन ने 116 वनडे मैचों की 114 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 156 विकेट हासिल किए है। 25 रण देकर 4 विकेट हासिल करना उनका बेस्ट प्रदर्शन है। उन्होंने अपने वनडे करियर के दौरान कुल 37 ओवर मेदां फेंके है,वहीं इनकी ईकानमी रेट 4.93 की रही है। फैंस का ऐसा मानना है की आर अश्विन वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद अपने वनडे करियर को समाप्त कर सकते है।
यह भी पढ़े,,वर्ल्ड कप फाइनल से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, चोटिल होकर ये खिलाड़ी 8 महीनों के लिए हुआ बाहर